newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ एक्शन में राहुल, इस दिन करेंगे हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा

बीते दिनों कांग्रेस ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की मांग की थी। इस पर बाकायदा ज्ञापन भी सौंपा गया था। वहीं,  गत दिनों केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की  अगुवाई में  मणिपुर हिंसा पर विराम लगाने की दिशा में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें सभी दलों से सुझाव भी मांगे गए थे कि राज्य में शांति स्थापित करने की दिशा में क्या कुछ किया जा सकता है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर जाएंगे। गत दो माह से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है। दरअसल, मैतेई समुदाय एसटी दर्जे की मांग कर रहा है, जिसका कुर्की समुदाय द्वारा विरोध किया जा रहा है। अब यह विरोध हिंसा में तब्दील हो चुका है, जिसकी जद में आकर गत दो माह से पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर झुलस रहा है। अभी तक इस हिंसा की जद में आकर सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन अफसोस ना ही केंद्र सरकार इस हिंसा पर विराम लगा पाने में सफल हो पा रही है और ना ही राज्य सरकार।

इस हिंसा की वजह से प्रदेश का आर्थिक पहिया भी ठप हो चुका है, जिसका खामियाजा सूबे की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उधर, इस पूरे मसले को लेकर सियासत का तड़का अलग से लगाया जा रहा है। कांग्रेस सहित अन्य दल बीजेपी पर मणिपुर हिंसा पर काबू नहीं कर पाने की वजह से हमला बोल रही है। बीते दिनों कांग्रेस ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की मांग की थी। इस पर बाकायदा ज्ञापन भी सौंपा गया था। वहीं, गत दिनों केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में मणिपुर हिंसा पर विराम लगाने की दिशा में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें सभी दलों से सुझाव भी मांगे गए थे कि राज्य में शांति स्थापित करने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाया जा सकता है।

बता दें कि इस बैठक में सभी दलों ने अपनी-अपनी राय साझा की थी। वहीं, पीएम मोदी जब अमेरिका और मिस्र दौरे से लौटे, तो उन्होंने मणिपुर हिंसा के संदर्भ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगा और उनसे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी भी ली।  बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में प्रधानमंत्री की ओर से मणिपुर हिंसा पर विराम लगाने की दिशा में क्या कुछ कदम  उठाए जाते हैं। इसके अलावा जिस तरह से अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मणिपुर जाने का ऐलान कर दिया है,  उसके बाद वे सरकार पर निशाना साधने के क्रम में क्या कुछ कहते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।