newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coromandal Express Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में परिजन की जानकारी लेना चाहते हैं तो ये रहे हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनें भी रेलवे ने की रद्द

बालासोर जिले के बहानागा स्टेशन के पास शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने की व्यवस्था की है। कई ट्रेनें रद्द भी की गई हैं। यशवंतपुर-शालीमार एक्सप्रेस और शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर चलाए जा रहे हैं।

बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा स्टेशन के पास शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने की व्यवस्था की है। इसके अलावा कई ट्रेनें रद्द भी की गई हैं। रेलवे के मुताबिक यशवंतपुर-शालीमार एक्सप्रेस और शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों के परिजनों को तमाम जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर चलाए जा रहे हैं। हावड़ा में 033-26382217, खड़गपुर में 8972073925 और 9332392339, बालासोर में 8249591559 और 7978418322, कोलकाता के शालीमार स्टेशन में 9903370746, रेल मदद के 044-25354771, चेन्नई में 044-25330952, 044-25330953 और 044-25354771 नंबरों पर फोन कर यात्रियों के परिजन जानकारी ले सकते हैं।

railway helpline numbers

बालासोर के बहानागा स्टेशन के पास हादसे के कारण अप और डाउन दोनों ट्रैक बंद हो गए हैं। इस वजह से कुछ ट्रेनों को बदले रास्ते से चलाया जा रहा है। जबकि, रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में 12837 पुरी एक्सप्रेस, 12863 यशवंतपुर एक्सप्रेस, 02837 सांतरागाछी-पुरी स्पेशल, 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस और 12839 चेन्नई मेल हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक बड़ा हादसा होने की वजह से वहां ट्रैक और अन्य चीजें दुरुस्त करने में वक्त लगने वाला है। ऐसे में अभी कम से कम कल तक ट्रेनें रद्द रहने के आसार हैं।

Rail Accident

अगर इससे पहले बीते 10 साल के आंकड़े देखें, तो बड़े ट्रेन हादसों में 18 अगस्त 2017 को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस यूपी के मुजफ्फरनगर में पटरी से उतरी थी। उस हादसे में 23 लोगों की मौत हुई थी और 60 लोग घायल हुए थे। 20 नवंबर 2016 को इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के पास पुखरायां में पटरी से उतरी थी। उस हादसे में 150 यात्रियों की जान गई थी। इसी तरह 26 मई 2014 को यूपी के खलीलाबाद स्टेशन के पास गोरखधाम एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में 25 लोगों ने जान गंवाई थी। वहीं, 22 मई 2012 को आंध्र प्रदेश में हुबली-बेंगलुरु हम्पी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई थी। इसमें 25 लोग मारे गए थे।