newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: कोरोना से हाहाकार के बीच अच्छी खबर, उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या घटी

Uttar Pradesh: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार यूपी में बीते 24 घंटों में 29824 नए कोरोना के मरीज मिले थे। जबकि 35903 लोग स्वस्थ्य हुए थे। इससे पहले 20 अप्रैल को 30 हजार से कम मामले आए थे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में अब कुछ सुधार नजर आने लगा है। बीते चार पांच दिनों में लगातार संक्रमितों की संख्या घटना शुरू हो गयी है। नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ्य होने वाले रोगियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जो कि सुखद संकेत है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार यूपी में बीते 24 घंटों में 29824 नए कोरोना के मरीज मिले थे। जबकि 35903 लोग स्वस्थ्य हुए थे। इससे पहले 20 अप्रैल को 30 हजार से कम मामले आए थे।

CM Yogi Adityanath

बीते चार-पांच दिनों में प्रदेश में नए संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है। जबकि अस्पताल से छुट्टी पाने वाले बढ़ते गये हैं। मंगलवार को सरकार ने जो र्पिोट जारी की थी उसमें दिखा कि डिस्चार्ज मरीजों की संख्या संक्रमितों की संख्या से कुछ पीछे है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में और सुधार देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में संक्रमित मरीज 29824 रहे। जबकि 35903 रोगी स्वस्थ्य दर्ज हुए हैं।

Corona Case

अगर 21 अप्रैल को जारी आकड़ों पर गौर फरमाएं तो उस दिन प्रदेश् में 33214 नए मरीज मिले थे जबकि 14198 स्वस्थ्य हुए थे। यानि एक सप्ताह राज्य में जहां 24 घंटों में मिलने वाला आंकड़े में करीब 4000 की गिरावट दर्ज की गयी है। स्वस्थ्य होने वालों की तदाद भी करीब दो गुना हो गयी है। लखनऊ में भी बीते 24 घंटों में कोरोना के 3759 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि इससे ज्यादा 6214 लोग ठीक हुए हैं।