newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस की परिपाटी से हटकर इस नेता ने वीर सावरकर पर दिया ऐसा बयान कि आलाकमान हो सकता है नाराज

Rajasthan Congress : गौरतलब है कि सावरकर को लेकर कांग्रेस का मत एकदम साफ है। इसका मतलब आप इसी से लगा लीजिए कि, एक बार राहुल गांधी ने यहां तक कहा था कि वो मर जाएंगे लेकिन माफी नहीं मांगेंगे..वो राहुल सावरकर नहीं है।

नई दिल्ली। अमूमन देखा जाता है कि कांग्रेस अक्सर वीर सावरकर और उनकी विचारधारा के खिलाफ अपना मत रखती रही है। वीर सावरकर पर कांग्रेस के जैसे विचार हैं, उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी भी उसकी लगातार खिलाफत करती रही है। फिलहाल इन सबके बीच अब कांग्रेस के ही एक नेता ने वीर सावरकर को लेकर अपने विचार रखे हैं। जिसमें उन्होंने सावरकर के हिन्दू राष्ट्र की मांग को जायज ठहरा दिया है। बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वीर सावरकर को लेकर कहा कि, “जब कांग्रेस के नेता आजादी की लड़ाई में शामिल थे तो उसमें संघ के भी एक दो नेता मौजूद थे, जो उस लड़ाई में भाग लिया करते थे। हम सावरकर को लेकर मना नहीं कर सकते कि वो स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि सावरकर के काम करने का तरीका और उनकी विचारधारा के मुताबिक जिस प्रकार की विचारधारा थी, उनके काम और उनकी सोच थी, वो अगर हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करते थे, वो इसमें कोई गुनाह नहीं है, क्योंकि उस समय हमारा देश आजाद नहीं हुआ था।”

गोविंद सिंह ने कहा कि, उस वक्त देश में आजाद नहीं था, इसलिए कोई भी अपनी मांग रखने के लिए आजाद था। आजादी के बाद देश में संविधान लागू हुआ, उसे सबने स्वीकर कर लिया। हालांकि उन्होंने अपनी बात में ये जरूर कहा कि, संविधान लागू होने के बाद बीजेपी और संघ सावरकर की विचारधारा के जरिए देश को तोड़ने का काम कर रही है।

बता दें सावरकर पर दिए गोविंद सिंह के बयान के बाद वहां मौजूद कांग्रेसी यह बयान सुनकर आपस में फुसफुसाने लगे थे। लोगों में हैरत थी कि आखिर गोविंद सिंह ने सावरकर को लेकर यह क्या कहा। गौरतलब है कि सावरकर को लेकर कांग्रेस का मत एकदम साफ है। इसका मतलब आप इसी से लगा लीजिए कि, एक बार राहुल गांधी ने यहां तक कहा था कि वो मर जाएंगे लेकिन माफी नहीं मांगेंगे..वो राहुल सावरकर नहीं है।