newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: तेज बारिश से बेहाल कई शहर, देखते ही देखते पानी में बहे दो युवक, देखें वीडियो

Rajasthan: राजस्थान में पिछले 48 घंटों से बारिश का कहर जारी है। कहा जा रहा है कि सोमवार के दिन राजधानी जयपुर में हल्की फुंहारों के साथ बारिश की शुरुआत हुई। जिसके बाद से शहरवासियों को तपती गर्मी और उमस से तो राहत मिल गई है। लेकिन प्रदेश के कई शहर तेज बारिश की वजह से जलमग्न हो गए हैं। वहीं कई जगह हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला देखा जा रहा है। प्रदेश में अगल-अलग जगह पर मेघ जमकर मेहरबान दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। राजस्थान में तेज बारिश का कहर जारी है। राज्य के कई शहर इस वक्त जलमग्न हो गए हैं। शड़कं पर चारों तरफ सिर्फ पानी ही दिख रहा है। तेज मूसलाधार बारिश की वजह से कई सड़के जाम हो गई हैं। तो वहीं कई लोग इधर-उधर फंस गए हैं। कई गांवों में चारों तरफ बारिश का पानी फैल गया है, जिस वजह से कई ग्रामीण फंस गए हैं।

heavy rain

इसी बीच शेरपुर खिलचीपुर से एक वीडियो सामने आया है जहां तेज बारिश ने इस कदर कहर ढा रखा है कि देखते ही देखते दो युवक पानी से उफनते नाले में बह गए। हालांकि आस-पास के लोगों ने उन्हे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई परिणाम नही निकला।

बदला मौसम का मिजाज

बता दें कि राजस्थान में पिछले 48 घंटों से बारिश का कहर जारी है। कहा जा रहा है कि सोमवार के दिन राजधानी जयपुर में हल्की फुंहारों के साथ बारिश की शुरुआत हुई। जिसके बाद से शहरवासियों को तपती गर्मी और उमस से तो राहत मिल गई है। लेकिन प्रदेश के कई शहर तेज बारिश की वजह से जलमग्न हो गए हैं। वहीं कई जगह हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला देखा जा रहा है। प्रदेश में अगल-अलग जगह पर मेघ जमकर मेहरबान दिख रहे हैं।

rain

तापमान में गिरावट

तेज बारिश की वजह से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। कहा जा रहा है कि प्रदेश का तापमान तीन डिग्री से गिरकर 26 डिग्री के आसपास दर्ज हो गया हैं। मौसम विभाग की मानें तो यह राहत की बूंदों लगातार जारी रहेगी। वहीं प्रदेश में आई बारिश के बाद से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है।

rajasthan

मौसम विभाग का अलर्ट

प्रदेश में हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने भी कई जगहों पर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को झुंझुनूं जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के शहर अजमेर, अलवर,बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ के साथ पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की आंशका जताई जा रही है।