newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajnath Singh: फिल्म पुष्पा के डायलॉग से राजनाथ ने कांग्रेस पर बोला हमला, रक्षामंत्री का फिल्मी अंदाज देख खूब आये रिएक्शन

इसी कड़ी में आज यानी की मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड का रुख किया और यहां की जनता से संवाद स्थापित कर जहां प्रदेश की बीजेपी  सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे मसलों का भी जिक्र कर डाला है, जिसके बाद तो समझिए की सोशल मीडिया की दुनिया से लेकर सियासी दुनिया तक गुलजार हो गई।

नई दिल्ली। यूं तो आगामी 10 फरवरी से चुनावी बिगुल देश के पांचों में बजने जा रहे हैं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी आतुरता लोगों में उत्तराखंड के चुनाव को लेकर है, उतनी शायद ही किसी सूबे को लेकर है। अब आप सोच रहे होंगे कि क्यों क्या उत्तर प्रदेश, गोवा या किसी और सूबे का चुनाव सियासी पंडितों के नजर में मायने नहीं रखता है। जी बिल्कुल रखता है…लेकिन उत्तराखंड का चुनाव किसी भी अन्य सूबों की तुलना में इसलिए अहम है, क्योंकि यहां हमेशा से सत्ता परिवर्तन का सिलसिला जारी रहा है। मतलब, पांच साल कांग्रेस तो पांच बीजेपी। अब ऐसे में सियासी आलीमों के जेहन में इस बात को जानने की आतुरता अपने शबाब पर पहुंच चुकी है कि क्या इस चुनाव में दशकों से चली आ रही सूबे की सियासी रवायत जारी रहती या इस मर्तबा सूबे का सियासी समीकरण कुछ और रुख अख्तियार करता है। अब यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन मुख्तलिफ सियासी दलों के बीच सूबे में अपनी सियासी सल्तनत स्थापित करने की जद्दोजहद शुरू हो चुकी है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी समेत अन्य दलों के सियासी सूरमाओं की आमद ने सियासी गलियारों को गुलजार करके रख दिया है।

इसी कड़ी में आज यानी की मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड का रुख किया और यहां की जनता से संवाद स्थापित कर जहां प्रदेश की बीजेपी  सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे मसलों का भी जिक्र कर डाला है, जिसके बाद तो समझिए की सोशल मीडिया की दुनिया से लेकर सियासी दुनिया तक गुलजार हो गई। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम तारीफों का पुल बांधने के लिए उन्होंने फिल्म पुष्पा का भी जिक्र किया। उन्होंने बेहद ही चुटिले अंदाज में कहा कि “आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे CM का नाम भी पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी। हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा।”  रक्षा मंत्री द्वारा इस तरह फिल्म पुष्पा का जिक्र किए जाने से  वहां बैठे लोगों का सैलाब पल भर में गुलजार हो गया।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

अब आप ही बताइए कि जब सूबे का सियासी अतीत इस बात की चीख-चीख कर तस्दीक कर रही है कि प्रदेश गठन से लेकर अब तक राज्य में सत्ता परिवर्तन का ही दौर जारी रहा है, तो ऐसे में राजनाथ सिंह भला कांग्रेस पर निशाना साधने से कैसे चूक जाते, तो फिर क्या लगे हाथों उन्होंने इस रस्म की भी अदायगी कर दी।  रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की दुर्गति का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि प्रदेश में चुनाव मुहाने पर दस्तक दे चुके हैं और अभी तक पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का ऐलान तक नहीं किया गया है।

Rajnath Singh

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई नीति और न ही नियत है। कांग्रेस ने महज देश और प्रदेश को लूटने का काम किया है। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी मौसम के बीच उधमसिंहनगर की जनता से संवाद स्थापित कर कहा कि यह चुनाव प्रदेश के आगामी 25 वर्षों का इतिहास तय करेगा। प्रदेश की नींव तैयार करेगा। इस बीच उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर लताड़ लगाई।

उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस समेत परोक्ष रूप से आदमी पार्टी का जिक्र कर कहा कि कुछ ऐसे दल हैं, जो प्रदेश को लूटने की मंशा से राज्य में दाखिल हुए हैं, हमें अब ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। तो इतना सब कुछ पढ़ने के बाद अब आप समझ ही गए होंगे कि आगामी चुनाव के लिहाज से किस कदर बीजेपी सभी मोर्चों पर खुद को दुरूस्त करने की तैयारी में जुट चुकी है। बताते चलें कि प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजों की घोषणा आगामी 10 मार्च को होगी, तब यह तय हो जाएगा कि चुनावी राज्य में दशकों से चली आ रही सियायी रवायत जारी रहती है या पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री का सेहरा अपने माथे में पहन पाने में कामयाब हो पाते हैं। अब यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सियासी पारा अपने शबाब पर है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं