newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मन की बात: PM मोदी ने ओमीक्रॉन को परास्त करने के लिए देशवासियों को दिया ये मंत्र, कन्नुर हादसे में जान गंवाने वाले वीरों को भी किया याद  

PM Modi Man ki Bat :पीएम मोदी ने कैप्टन वरूण सिंह की पराक्रम का जिक्र कर कहा कि वे बेहद ही साहस से अंतिम क्षण तक लड़ते रहें, लेकिन इसके बावजूद भी अंतिम पड़ाव पर जाकर हिम्मत हार गए।

नई दिल्ली।  प्रत्येक माह अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के समसामायिक मसलों को लेकर अपनी राय रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश वासियों को संबोधित कर विभिन्न विषयों अपनी राय रखी। उन्होंने ओमीक्रॉन के बढ़ते कहर समेत कई मसलों पर अपनी राय खी। पीएम मोदी ने ओमीक्रॉन का जिक्र कर कहा कि इस वैरिएंट से साफ जाहिर होता है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। लिहाजा हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। ओमीक्रॉन पर लगातार शोध का सिलसिला जारी है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सामूहिक शक्ति इसे परास्त करके रहेगी। उन्होंने यह भी कोरोना की पहली और दूसरी लहर से सबक लेते हुए हमें कोरोना के इस नए वैरिएंट को पूरी तरह से पराजित करना होगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कोरोना के वैरिएंट को परास्त करने के भाव के साथ ही हम नव वर्ष 2022 मे  प्रवेश करेंगे। यह हमारे लिए खुशी की बात होगी।

इसके अलावा पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कन्नुर हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन वरूण सिंह का जिक्र अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में किया। उन्होंने कहा कि  “मेरे प्यारे देशवासियो, महाभारत के युद्ध के समय, भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कहा था– ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ यानि गर्व के साथ आकाश को छूना | ये भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य भी है |” मां भारती की सेवा में लगे अनेक जीवन आकाश की इन बुलंदियों को रोज गर्व से छूते हैं, हमें बहुत कुछ सिखाते हैं। ऐसा ही एक जीवन रहा ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का..

पीएम मोदी ने कैप्टन वरूण सिंह की पराक्रम का जिक्र कर कहा कि वे बेहद ही साहस से अंतिम क्षण तक लड़ते रहें, लेकिन इसके बावजूद भी अंतिम पड़ाव पर जाकर हिम्मत हार गए। उन्होंने कन्नुर हादसे का जिक्र कर कहा कि इस त्रासदी में हमने अपने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत देश के कई वीरों को खो दिया। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है, लेकिन इन वीरों के जान गंवाने के बाद मुझे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिखा, जिसने मेरे दिल को दुखित कर दिया। वहीं, पीएम मोदी ने वरूण सिंह का जिक्र कर कहा कि इसी साल उन्हें शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

इस सम्मान के बाद उन्होंने स्कूल के प्रिन्सिपल को पत्र भी लिखा था, जिससे साफ जाहिर होता है कि वे सफलता के शीर्ष पर पहुंचने के बाद भी अपनी जड़ों को नहीं भूले थे। उन्होंने हमेशा अपनी जड़ों का सम्मान किया था। जब उनकी जिंदगी में सेलिब्रेशन का समय था, तो उन्होंने अपनी भावी पीढियों की चिंता की थी। इससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें अपने आने वाली संतानों व उनके भविष्य की चिंता थी। विदित हो कि बीते दिनों कन्नुर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।  इसे हादसे ने समस्त देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था।