newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farmers Protest: ‘योगी बैठ्या है, बक्कल तार दिया करे’ वाले ट्वीट पर टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, लोगों ने कर दी फजीहत

Farmers Protest: इससे पहले इस एक ट्वीट में यूपी भाजपा ने टिकैत पर कार्टून के जरिए हमला बोला था। जिसमें एक तरफ राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दर्शाया गया है जिसके कंधे पर ‘किसान आंदोलन’ का भार है। दूसरी ओर एक ‘बाहुबली’ नाम का शख्स है, जो कह रहा है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तम…किमे पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कर तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।’

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन का जारी है। किसानों के आंदोलन को 8 महीने से भी अधिक वक्त हो चुका है। वहीं खुद को किसानों के मसीहा बताने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में छाए रहते है। इतना ही नहीं टिकैत की जुबान दिन-ब-दिन बेलगाम भी होती जा रही है। बता दें कि हाल ही राकेश टिकैत ने ऐलान किया था कि अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा। जिस तरह दिल्ली सील है, वैसे ही लखनऊ के सारे रास्ते किसान सील कर देंगे। जिसके जवाब में यूपी बीजेपी ने एक कार्टून के जरिए टिकैत को जवाब दिया। यूपी भाजपा ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में।

rakesh tikait

वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत ने इस कार्टून का जवाब दिया है। पत्रकार अजीत अंजुम ने उनसे सवाल किया, ‘आप ही ने पहली बार कहा था बक्कल उतार देंगे। तो आपको सरकार धमका रही है?’ जवाब में टिकैत ने कहा, ‘ ये शब्द चुराते हैं, भगवा रंग चुराते हैं, लोगों को चुराकर अपनी पार्टी में शामिल कर लें। ये उस तरह के लोग हैं इनका अपना तो कुछ है नहीं। ये जो कुछ चुराकर जाएं, उसे इकट्ठा करें, फिर उनका माल कोई दूसरा ले जाता है।’ इनकी भाजपा की सरकार है कहा इनसे ये तो पूछो। सरकार तो मोदी सरकार है जिनको कंपनियां चल रही है।

rakesh tikait

राकेश टिकैत के बयान के बाद UP भाजपा का ट्वीट 

इससे पहले इस एक ट्वीट में यूपी भाजपा ने टिकैत पर कार्टून के जरिए हमला बोला था। जिसमें एक तरफ राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दर्शाया गया है जिसके कंधे पर ‘किसान आंदोलन’ का भार है। दूसरी ओर एक ‘बाहुबली’ नाम का शख्स है, जो कह रहा है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तम…किमे पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कर तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।’

लोगों की राकेश टिकैत की खिचाईं

उधर उस बयान के बाद राकेश टिकैत फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। इसके साथ ही पत्रकार अजीत अंजुम की भी लोगों ने जमकर खिचाईं कर डाली।