newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

असली अनामिका शुक्ला को मिली नौकरी, यूपी के इस जिले में बनीं टीचर

यूपी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर लोगों ने फर्जी तरीके से नौकरी की। वहीं, जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर ये फर्जीवाड़ा हुआ वह बेरोजगार हैं।

गोडा। यूपी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर लोगों ने फर्जी तरीके से नौकरी की। वहीं, जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर ये फर्जीवाड़ा हुआ वह बेरोजगार हैं।

जब इस मामले के बारे में निजी स्कूल भैया हरिभान दत्त स्मारक विद्यालय को पता चला तो उन्होंने मदद के हाथ बढ़ाए और स्कूल प्रबंधक ने अनामिका शुक्ला को नौकरी दे दी। अनामिका शुक्ला को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र मिला है।

दरअसल, भैया हरिभान दत्त स्मारक विद्यालय के प्रबंधक ने शुक्रवार को अनामिका शुक्ला को नियुक्ति पत्र दिया। ऐसे में जिस अनामिका शुक्ला की डिग्री, मार्कशीट पर 2 दर्जन लोग फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे थे, उस असली अनामिका शुक्ला को अब रोजगार मिला है।

असली अनामिका शुक्ला की खबरें मीडिया में आने और जिले की मेधा को सम्मान देने के लिए स्कूल ने नौकरी देकर सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया है। वहीं फर्जी नौकरी के मामले में अनामिका शुक्ला की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।