newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: बागी गुट के विधायक केसरकर की उद्धव को चेतावनी, कहा- अगर शिंदे पर फैसला वापस न लिया तो…

एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 12 शिवसेना विधायकों को लेकर उद्धव से बगावत की थी। वो पहले गुजरात के सूरत और फिर वहां से असम के गुवाहाटी चले गए थे। बाद में और भी विधायक उनके साथ जुड़ते गए और शिंदे ने दावा किया कि 8 निर्दलीयों सहित उनके गुट में 50 विधायक हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना से बर्खास्त करने के पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के फैसले पर अब बागी विधायक उनके खिलाफ हो रहे हैं। बागी विधायकों में से एक दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे को इस मामले में चेतावनी दी है। एक टीवी चैनल से बातचीत में केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकालने का फैसला तुरंत वापस लें। बागी विधायक ने कहा कि अगर उद्धव ने ऐसा नहीं किया, तो इस मसले को वो कोर्ट लेकर जाएंगे। बता दें कि उद्धव ने गुरुवार को ही एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शिवसेना से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया था।

eknath shinde

एकनाथ शिंदे ने अपने साथ 12 शिवसेना विधायकों को लेकर उद्धव से बगावत की थी। वो पहले गुजरात के सूरत और फिर वहां से असम के गुवाहाटी चले गए थे। बाद में और भी विधायक उनके साथ जुड़ते गए और शिंदे ने दावा किया कि 8 निर्दलीयों सहित उनके गुट में 50 विधायक हैं। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शक्ति परीक्षण विधानसभा में कराने का राज्यपाल का फैसला सही है। जिसके बाद उद्धव ने सीएम पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया था।

uddhav thakrey thinking

फिलहाल शिवसेना का असली गुट कौन सा है, इसे लेकर दावे और प्रतिदावे किए जा रहे हैं। शिंदे गुट का कहना है कि 55 में से 39 शिवसेना विधायक उसके साथ हैं। ऐसे में वो ही असली शिवसेना है। वहीं, उद्धव गुट का कहना है कि बागी विधायक अयोग्य हैं। इस वजह से वो असली शिवसेना है। इस मसले पर भी दोनों पक्षों के बीच चुनाव आयोग और कोर्ट में खींचतान का नजारा आने वाले वक्त में दिख सकता है। फिलहाल सबकी नजर सोमवार पर है। जब शिंदे गुट बीजेपी के साथ विधानसभा में विश्वासमत का सामना करेगा।