newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: हिमाचल में बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी, कई इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना; जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

Weather: मौसम विभाग ने पहले जो अनुमान लगाया था, उसी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी लगातार हो रही है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाइवे समेत कई रास्ते बंद होने की खबर है। अगले तीन दिन तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

नई दिल्ली। ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। जबकि दिल्ली और एनसीआर इलाके में कुछ देर बारिश देखने को मिली। हालांकि, तेज हवा के कारण बादल उड़ गए। मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि आज और बुधवार को पश्चिमी यूपी में आंधी, तेज हवा और बिजली कड़क सकती है। राजस्थान में आज और पूर्वी यूपी में 22 फरवरी तक आंधी, तेज हवा और बिजली कड़कने का अनुमान है। बारिश भी कुछ जगह होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने पहले जो अनुमान लगाया था, उसी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी लगातार हो रही है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाइवे समेत कई रास्ते बंद होने की खबर है। अगले तीन दिन तक जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। हिमाचल प्रदेश में आज से लेकर कल तक भारी बर्फबारी के हालात बन सकते हैं। ऐसे में हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और मंडी में रेड अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बर्फबारी से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में फिर लोगों को कंपा सकती है। बारिश के कारण भी ठंड में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस बार जनवरी से लेकर अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। इसकी वजह से दिसंबर 2023 के अंत से शुरू हुई ठंड ने लोगों को काफी परेशान किया। कंपाने वाली ठंड कुछ दिन पहले ही कम हुई थी। लग रहा था कि फरवरी के मध्य तक मौसम सुहाना हो जाएगा, लेकिन फिलहाल पूरे फरवरी महीने अब रात और सुबह ठंड के बने रहने के आसार हैं। मार्च के पहले हफ्ते तक मौसम ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है।