नई दिल्ली। इंटरपोल (Interpol) ने नीरव मोदी (Nirav Modi) की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिग मामले में रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया है। इंटरपोल ने ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय की पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद जारी किया है। बता दें कि भगौड़े नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक हैं। इस नोटिस के बाद अमी मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया, इंटरपोल ने अमी मोदी के खिलाफ ईडी की मनी लांड्रिग जांच के आधार पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल का नोटिस अंतरराष्ट्रीय अरेस्ट वारंट की तरह होता है। बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के मामले में लंदन में प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है। वो लंदन की जेल में बंद है। भारत की कई एजेंसियों ने नीरव मोदी के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं।
गौरतलब है कि नीरव ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इसे लेकर भारत में विभिन्न जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इस मामले में मोदी के सहयोगी मेहुल चौकसी भी भारत में वांछित है। नीरव के प्रत्यपर्ण मामले में दूसरे दौर की सुनवाई सितंबर से शुरू होनी है। इस मामले में पहले चरण की चार दिन की सुनवाई जिला न्यायाधीश सैमुअल गूजे की अध्यक्षता में मई में हुई थी। बाद में लॉकडाउन के चलते उनकी दूसरे दौर की पांच दिन की सुनवाई सात सितंबर से होना तय किया गया है।