newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Allopathy Controversy: रामदेव के बयान के खिलाफ डॉक्टरों का आज विरोध प्रदर्शन, मना रहे ‘ब्लैक डे’

Allopathy Controversy: पिछले दिनों बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था में जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘कोविड-19 के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोग मर गए।’

नई दिल्ली। एलोपैथी और आयुर्वेद के बीच छिड़ी बहस के बीच आज कोरोना महामारी के मुकाबला कर रहे डॉक्टर्स योगगुरु बाबा रामदेव के बयान के खिलाफ काला दिवस मना रहे है। बता दें कि योगगुर बाबा रामदेव ने अपने एक बयान में एलोपैथी को ‘दिवालिया साइंस’ बताया था। इसी क्रम में मंगलवार को रेसिडेंट डॉक्टर्स के फेडरेशन ब्लैक डे मना रहे हैं। हालांकि, इस दौरान देशभर में मरीज़ों के इलाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस दौरान वह काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। सरकारी एवं निजी मेडिकल कालेजों के छात्र भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।

दिल्ली के एम्स अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए हाथों में प्लेकार्ड लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहें हैं। प्लेकार्ड पर लिखा गया है कि, ‘रामदेव पैथी में तेल नहीं, कोरोना का इलाज खेल नहीं’, ‘रामदेव पैथी हटाओ, देश बचाओ’, ‘जिन्हें कोरोना शहीदों का सम्मान नहीं, हमें उनका सम्मान नहीं।’

पिछले दिनों बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था में जिसमें वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘कोविड-19 के लिए एलोपैथिक दवाएं लेने से लाखों लोग मर गए।’ उन्हें कोरोनावायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही कुछ दवाओं पर सवाल उठाते हुए भी सुना जा सकता है। बाबा रामदेव के इस बयान के बाद से विवाद खड़ा हो गया।