newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं गांधी खानदान की चलती है मर्जी, पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ के Video से खुलासा

वायरल हुए वीडियो में सुनील जाखड़ अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। वो कहते हैं कि जब सीएम पद के लिए विधायकों के बीच रायशुमारी हुई, तो सबसे ज्यादा 42 वोट मुझे मिले। जबकि, डिप्टी सीएम पद पर बैठे सुखजिंदर रंधावा को 16, परनत कौर को 12, नवजोत सिंह सिद्धू को 6 और चरणजीत सिंह चन्नी को सिर्फ 2 वोट मिले थे।

चंडीगढ़। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले सत्ता में दोबारा वापसी करने की कोशिश कर रही कांग्रेस में गुटबाजी लगातार तेज होती जा रही है। गुटबाजी कैसी है, ये पहले भी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों से साफ हो चुका है। अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें जाखड़ अपने समर्थकों से कहते दिख रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने के बाद विधायकों के बीच नए सीएम के लिए जो वोटिंग कराई गई थी, उसमें चन्नी को सबसे कम और उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले थे। इस वीडियो से साबित हो रहा है कि जाखड़ अपने अपमान को भूले नहीं हैं और कांग्रेस के हिंदू नेता के तौर पर उनकी ये नाराजगी पंजाब में पार्टी को भारी पड़ सकती है।

वायरल हुए वीडियो में सुनील जाखड़ अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। वो कहते हैं कि जब सीएम पद के लिए विधायकों के बीच रायशुमारी हुई, तो सबसे ज्यादा 42 वोट मुझे मिले। जबकि, डिप्टी सीएम पद पर बैठे सुखजिंदर रंधावा को 16, परनत कौर को 12, नवजोत सिंह सिद्धू को 6 और चरणजीत सिंह चन्नी को सिर्फ 2 वोट मिले थे। चुनाव से पहले समर्थकों को इस बारे में बता रहे जाखड़ का वीडियो सामने आने से साफ हो गया है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने विधायकों के बीच रायशुमारी कराने के बाद भी लोकतांत्रिक तरीका नहीं अपनाया और अपनी राय के तौर पर चन्नी को बतौर सीएम बनाकर पंजाब पर थोप दिया गया।

बता दें कि कांग्रेस हमेशा बीजेपी पर आरोप लगाती है कि वो लोकतांत्रिक नहीं है, लेकिन जाखड़ का ताजा वीडियो ये साफ कर दे रहा है कि बीजेपी में लोकतंत्र न होने और मोदी सरकार पर लोकतंत्र को नष्ट करने का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी में कितना लोकतंत्र मानते हैं। सुनील जाखड़ की बात करें, तो उन्होंने पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रोके जाने की निंदा भी की थी और उस घटना को लेकर सीएम चन्नी से नाराजगी भी जताई थी। जाखड़ के अलावा पंजाब कांग्रेस के एक और बड़े नेता मनीष तिवारी भी आए दिन कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते रहते हैं।