newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: अमित शाह ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, नक्सलियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, अधिकारियों संग की बैठक

Chhattisgarh Naxal attack: अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की। देश आपके शोर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे हैं। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में उस जगह पर भी जाएंगे, जहां पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इसके अलावा गृह मंत्री नक्सलियों के खिलाफ बडे़ एक्शन की तैयारी में भी है। बता दें कि इससे पहले रविवार को दिल्ली में अमित शाह ने बड़ी बैठक की थी, जिसमें खुफिया एजेंसियों के साथ अर्धसैनिक बलों के अफसर शामिल हुए थे।

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की। देश आपके शोर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित हैं।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले पर जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए, और 20 से अधिक घायल हैं। यह मुठभेड़ पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के 300 सदस्यीय दल और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को हुई थी।