newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्वरा भास्कर ने तालिबान को डिफेंड करते हुए हिन्दू आतंकवाद का किया जिक्र, रुबिका लियाकत ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती

Swara Bhaskar: रुबिका लियाकत ने स्वरा को खरी खोटी सुनाते हुए लिखा, ”हिंदुत्व टेरर!! लड़ाके कहाँ है? रॉकेट लॉंचर,मशीन गन के साथ घूम रहे आतंकी दिखा दीजिए..मुल्क पर क़ब्ज़ा करने की कोई तस्वीर दिखा दीजिए…संस्कृत या हिंदी में लिखा वो क़ानून बता दीजिए जहां घूँघट के बग़ैर औरतों के निकलने पर पाबंदी हो.. अच्छा आप बस हिंदुस्तान से भाग रहे मुसलमान दिखा दें।”

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर अपने ट्विट्स के चलते विवादों में रहती हैं और ट्रोल्स का शिकार भी हो जाती हैं। इसी कड़ी में स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद पैदा हुए बुरे हालात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। हालांकि इस ट्वीट के बाद अभिनेत्री सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गई। एक तरफ जहां पूरा देश अफगानी नागरिकों के लिए सहानुभूति जताने वाले ट्वीट्स किए। वहीं दूसरी तरफ स्वरा भास्कर को इससे कोई लेना देना नहीं, वो तो कुछ न कुछ ऐसा लिख देती हैं जिससे कि भले लोग भड़ककर उन्हें ट्रोल करने लगें लेकिन उन्हें बस सस्ती पब्लिसिटी मिल जाए। ऐसा ही कुछ उन्होंने बीते दिन किया। दरअसल ट्विटर पर तालिबान के आतंक का नाम लेकर उन्होंने इसे कथित हिंदू आतंकवाद से जोड़ दिया। उनके ट्वीट पर मशहूर पत्रकार रुबिका लियाकत ने जवाब दिया है। रुबिका लियाकत ने स्वरा की जमकर क्लास भी लगाई।

swara bhaskar

रुबिका लियाकत ने स्वरा को खरी खोटी सुनाते हुए लिखा, ”हिंदुत्व टेरर!! लड़ाके कहाँ है? रॉकेट लॉंचर,मशीन गन के साथ घूम रहे आतंकी दिखा दीजिए..मुल्क पर क़ब्ज़ा करने की कोई तस्वीर दिखा दीजिए…संस्कृत या हिंदी में लिखा वो क़ानून बता दीजिए जहां घूँघट के बग़ैर औरतों के निकलने पर पाबंदी हो.. अच्छा आप बस हिंदुस्तान से भाग रहे मुसलमान दिखा दें।”

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम हिंदुत्व के आतंक को जायज़ करार देकर तालिबान के आतंक की तबाही पर हैरान नहीं हो सकते और तालिबान के आतंक पर चुप रहकर हिंदुत्व के आतंक से नाराज़ नहीं हो सकते..हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़न करने वाले या उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’

Swara tweet

वहीं स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने स्वरा की जमकर क्लास लगा डाली। इतना ही नहीं लोगों ने धर्म विशेष को आतंकवाद से जोड़कर धार्मिक भावनाएं आहत करने और नफरत फैलाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी कर डाली।