newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#TheKashmirFiles: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ कोलकाता के सिनेमाहॉल में एक संप्रदाय के लोगों का हंगामा, 15 मिनट तक शो रहा बंद

एक यूजर ने लिखा है कि एक खास संप्रदाय के लोगों ने हंगामा किया। जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, तो 30 मिनट बाद फिल्म शुरू हो सकी। नवीना सिनेमा के स्टाफ ने भी कहा है कि एक संप्रदाय के लोगों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पॉश टालीगंज इलाके के नवीना सिनेमाहॉल में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के शो के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने के नारे लगाए और जमकर प्रदर्शन किया। इसकी वजह से 15 मिनट तक फिल्म का प्रदर्शन बंद करना पड़ा। सोशल मीडिया के मुताबिक ये घटना 16 मार्च को हुई। पुलिस कह रही है कि फिल्म के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी, लेकिन नवीना सिनेमा के मालिक कह रहे रहे हैं कि विवाद 2 लोगों की वजह से हुआ, जो फोन पर ऊंची आवाज में बात कर रहे थे।

सोशल मीडिया में इस हंगामे का वीडियो भी आया है। इंडिया टीवी के पत्रकार मनीष भट्टाचार्य के मुताबिक यहां माहौल इतना गर्मा गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सिनेमाहॉल से बाहर निकाला। एक यूजर ने लिखा है कि एक खास संप्रदाय के लोगों ने हंगामा किया। जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, तो 30 मिनट बाद फिल्म शुरू हो सकी। नवीना सिनेमा के स्टाफ ने भी कहा है कि एक संप्रदाय के लोगों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वे फिल्म को झूठे तथ्यों पर आधारित बता रहे थे। इससे तनाव फैलने की आशंका पैदा हो गई थी।

कोलकाता पुलिस के मुताबिक सिनेमाहॉल की पहली लाइन में 3 लोग बैठे थे। फिल्म शुरू होने के कुछ देर बाद उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वे फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इससे बाकी दर्शक भी उत्तेजित हो गए। पुलिस का कहना है कि आधे घंटे नहीं, बल्कि सिर्फ 15 मिनट तक फिल्म को रोकना पड़ा।