newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia Ukraine War: भारत आएगा यूक्रेन युद्ध में मारे गए छात्र का पार्थिव शरीर, मेडिकल रिसर्च के लिए परिवार दान करेगा शव

Russia Ukraine War: यूक्रेन के प्रमुख शहरों में से एक खारकीव में जारी संघर्ष में 1 मार्च को नवीन की मौत हो गई थी। अब नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के माता-पिता ने अपने बेटे के शरीर को चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान करने का फैसला किया है। कर्नाटक के हावेरी जिले में रहने वाले नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS के छात्र थे।

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदार का पार्थिव शरीर सोमवार को भारत लाया जाएगा। यूक्रेन के प्रमुख शहरों में से एक खारकीव में जारी संघर्ष में 1 मार्च को नवीन की मौत हो गई थी। अब नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के माता-पिता ने अपने बेटे के शरीर को चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान करने का फैसला किया है। कर्नाटक के हावेरी जिले में रहने वाले नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में MBBS के छात्र थे। शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया था कि रूस-यूक्रेन में जारी रूस के बीच गोलाबारी के दौरान मारे गए नवीन का शव युद्धक्षेत्र से सोमवार को सुबह 3 बजे बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। मुख्यमंत्री की ओर से नवीन शेखरप्पा के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया है।

नवीन के पिता ने बताया कि उसके शरीर को चिकित्सा अध्ययन के लिए एसएस अस्पताल दावणगेरे को दान कर देंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा मेडिकल के क्षेत्रों में नाम बनाना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कम से कम उसके शरीर का उपयोग मेडिकल छात्र पढ़ाई के लिए कर सकेंगे, इसलिए हमने उसका शरीर दान करने का फैसला लिया है।’ शंकरप्पा ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि कम से कम उनके बेटे का शव वापस लाया गया है।

खारकीव में गोलीबारी का शिकार हुए नवीन का पार्थिव शरीर सोमवार को बेंगलुरु पहुंचेगा। रूस द्वारा यूक्रेन पर की जा रही गोलाबारी का वह शिकार हो गए थे। युद्ध के 10वें दिन नवीन सुपरमार्किट में खाना लेने के लिए लाइन में लगे थे, उसी समय अचानक हुए हमले में उनकी जान चली गई थी।