newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वीडियो: चुनाव से पहले इस पत्रकार ने कहा सरकार को हर वादा दिलाएंगे याद मगर अब इनका रूख ही गया बदल, हो रहा वायरल

Farm Bill 2020: केंद्र सरकार की ओर से कृषि सुधार बिल कहे जा रहे तीन में से दो विधेयक रविवार को राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हो गए। दो बिल जो संसद से पास हो चुके हैं उनमें से एक कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, और दूसरा कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) क़ीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से कृषि सुधार बिल कहे जा रहे तीन में से दो विधेयक रविवार को राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हो गए। दो बिल जो संसद से पास हो चुके हैं उनमें से एक कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, और दूसरा कृषक (सशक्‍तिकरण व संरक्षण) क़ीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 है। वहीं कृषि विधेयकों को लेकर राजनीति भी जोरों है। विपक्ष ने जोरदार ढंग से नए प्रावधानों की मुखालफत की है। इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो पहले इस बिल का समर्थन कर रहे थे लेकिन जब यह बिल पास हो गया तो अब वह इसकी आलोचना करने में जुट गए है।

Rajya Sabha

इस बीच सोशल मीडिया पर द वायर की पत्रकार आरफा खानम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है। दरअसल इस वीडियो में जहां चुनाव से पहले वो कृषि बिल की तारीफ कर रही है। वीडियो में आरफा कृषि बिल को अच्छा बताती है और कहती है कि भाजपा इस बिल को पास नहीं करवा पाएंगी। जबकि चुनाव के बाद मोदी सरकार द्वारा किसान बिल पास होने पर वो अपने बयान से पलटते हुए दिख रही है। और शायद लगता है कि मोदी सरकार द्वारा कृषि बिल को पास होने पर आरफा इससे पचा नहीं पा रही है।

वहीं सरकार बनने के बाद आरफा कहती है कि कैसे लोकतंत्र की हत्या हो रही है जहां विपक्ष की आवाज को सुनने नहीं दिया जा रहा है और ध्वनि मत से इन बिलों को पास करा लिया गया है। आगे वह कहती है कि आखिर क्यों सरकार इतनी जल्दबाजी में है जबकि पूरा देश इस वक्त महामारी के दौर से गुजर रहा है। साथ ही वह ये भी कहती है लगता है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा कर देंगे, आखिर क्यों ऐसा कर रही है मोदी सरकार।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एक बार फिर वो यूजर्स के निशाने पर आ गई है। इसके साथ ही लोग ट्विटर पर आरफा खानम की खिंचाई कर रहे हैं।