newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस के पुरुष नेता स्मृति ईरानी को करने लगे तंग तो स्मृति ने कुछ ऐसे दिया जवाब

Smriti Irani: इसके अलावा स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की ट्रैक्टर रैली पर भी तंज कसते हुए कहा कि, “जो व्यक्ति एक सोफा लगाकर ट्रैक्टर(Tractor) पर विराजमान है, वो व्यक्ति कभी भी ऐसी व्यवस्था का समर्थन नहीं करेगा जो किसानों को बिचौलियों से मुक्त करती हो।”

नई दिल्ली। हाथरस की घटना को लेकर विपक्षी दल यूपी की योगी सरकार पर हमलावर रहे हैं, इसमें सबसे आगे कांग्रेस ने सीएम योगी पर हमला बोला है। वहीं इसी मामले में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पर जुबानी प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि, वे सीएम आदित्यनाथ को चूड़ियां भेंट करने कब जा रही हैं? बता दें कि जब देश में निर्भया केस हुआ था तब देश में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, और उस वक्त स्मृति ईरानी ने मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजने की बात कही थी। इसी को लेकर सुरजेवाला ने स्मृति ईरानी पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा है, आखिर स्मृति ईरानी सीएम आदित्यनाथ को चूड़ियां भेंट करने कब जा रही हैं। सुरजेवाला के इस बयान पर अब स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की बोलती बंद कर दी है। बता दें कि सोमवार को गुजरात में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।

smriti irani on photo

दरअसल स्मृति ईरानी से जब सवाल किया गया कि निर्भया के वक्त आपने मनमोहन सिंह को चूड़ी भेजने की बात कही थी तो उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में पहली बार हुआ कि ‘कांग्रेस के पूर्व सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के इशारे पर मेरे आसपास लोग एक बिहाता की चूड़ियां मांग रहे हैं, लेकिन हां जब मैं पॉलिटिकल एक्टिविस्ट के नाते महिलाओं को मुद्दा उठाती थी, तब मैंने कहा था कि मैं चूड़ी मनमोहन सिंह को भेजना चाहती हूं।’

उन्होंने कहा कि चूड़ी महिलाओं के सामर्थ्य का प्रतीक है। इसलिए मैंने उस वक्त भेजना चाहा जो विश्वविख्यात थे, सोनिया गांधी के पॉलिटिकल रिमोट के तौर पर, जिसमें सामर्थ्य नहीं था। निश्चित रूप से मैंने उन्हें महिला का सामर्थ्य दिखाने का प्रयास किया था।

Rahul Gandhi Tractor rally

इसके अलावा स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली पर भी तंज कसते हुए कहा कि, “जो व्यक्ति एक सोफा लगाकर ट्रैक्टर पर विराजमान है, वो व्यक्ति कभी भी ऐसी व्यवस्था का समर्थन नहीं करेगा जो किसानों को बिचौलियों से मुक्त करती हो।”