newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: सलमान ने दी नूपुर का सिर कलम करने की धमकी, कहा- जो करेगा ऐसा, उसे दूंगा मैं इनाम में अपना घर

उधर, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी नूपुर शर्मा पर तल्ख टिप्पणी की थी, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि आज देश में आपकी वजह से स्थिति भयावह चुकी है। उधर, जब नूपुर ने कोर्ट में अपनी जान को  खतरा बताया था, तो कोर्ट ने कहा था कि भला आपकी जान को कैसे खतरा हो सकता है। खैर, वो तो कोर्ट है। किसी भी मसले पर कोई भी टिप्पणी करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है, लेकिन अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

नई दिल्ली। निसंदेह, विगत कई दिनों से नूपुर शर्मा को लेकर छिड़े विवाद के बीच देश की स्थिति भयावह हो चुकी है, जो कोई भी नूपुर के कथित विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन कर रहा है, उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। किसी को सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है, तो किसी को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है, ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कल तक जो हर मसले पर संविधान का हवाला देने से नहीं थकते थे, वे भला अब सरेआम संविधान की धज्जियां क्यों उड़ा रहे हैं। क्या इनका संविधान पर से एतबार उठ चुका है।

nupur sharma

उधर, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी नूपुर शर्मा पर तल्ख टिप्पणी की थी, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि आज देश में आपकी वजह से स्थिति भयावह चुकी है। उधर, जब नूपुर ने कोर्ट में अपनी जान को  खतरा बताया था, तो कोर्ट ने कहा था कि भला आपकी जान को कैसे खतरा हो सकता है। खैर, वो तो कोर्ट है। किसी भी मसले पर कोई भी टिप्पणी करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है, लेकिन अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।  दरअसल, अजमेर से सलमान चिश्ती नाम के व्यक्ति  ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी दी है। सलमान ने साफ कर दिया है कि अगर कोई नूपुर शर्मा का सिर कलम करके लाता है, तो मैं उसे  अपना घर दे दूंगा। यह बातें उसने अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कही है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वो अपने संदेश को हिंदुस्तान के बाहर भी पहुंचाना चाहता था।

 

आपको बता दें कि अभी सलमान का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे  कि बीते दिनों टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर मोहम्मद पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय नाराज हो गया था, लेकिन अब जिस तरह इस मसले को लेकर स्थिति हिंसात्मक हो चुकी है, वह निंदनीय है।