newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट तो भड़क उठे सपा सांसद, कह दी ये बात

शफीकुर्रहमान ने आगे कहा कि गीतकार जावेद अख्तर के मामले में मुस्लिम मजहबी रहनुमा ही फैसला करेंगे। उन्होंने ने जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अजान पर तो ट्वीट किया लेकिन शराब की बिक्री को लेकर कुछ नहीं कहा। लॉकडाउन में शराब की बिक्री की जा रही है और लोग पीकर सड़कों पर पड़े रहते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के चलते देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी बीच मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर के अजान को लेकर किए गए ट्वीट पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भड़क गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जावेद अख्तर की इस तरह की बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

javed akhtar

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, ‘जावेद अख्तर भले ही कोई बड़े आदमी हों, लेकिन उन्हें अजान के बारे में लिखने का कोई अधिकार नहीं है।अजान वर्षों से होती आई है और होती रहेगी। इस मामले में कोई दखलंदाजी नहीं कर सकता है, चाहे कोई भी कानून क्यों न हो। यह शरीयत का हिस्सा है।’

shafiqur rahman barq

शफीकुर्रहमान ने आगे कहा कि गीतकार जावेद अख्तर के मामले में मुस्लिम मजहबी रहनुमा ही फैसला करेंगे। उन्होंने ने जावेद अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अजान पर तो ट्वीट किया लेकिन शराब की बिक्री को लेकर कुछ नहीं कहा। लॉकडाउन में शराब की बिक्री की जा रही है और लोग पीकर सड़कों पर पड़े रहते हैं।

Loudspeaker on Mosque

इससे पहले जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है।मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।’

Javed Akhtar Twet