newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जमातियों के समर्थन में आया मौलाना कादरी, मीडिया को दी धमकी

कोरोना फैलाने वाले आरोपी मौलाना साद के समर्थन में मौलाना अली कादरी ने भारतीय मीडिया को धमकी दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तबलीगी जमात की सभा होने के बाद पूरे भारत में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। सरकारी आंकड़ों की मानें तो इस सभा ने कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को गति प्रदान की है। इस पूरे प्रकरण में सबसे अधिक दोषी तबलीगी जमात का मौलाना साद है।
अब उसी कोरोना फैलाने वाले आरोपी मौलाना साद के समर्थन में मौलाना अली कादरी ने भारतीय मीडिया को धमकी दी है।

 

कादरी ने कहा कि जमात के खिलाफ साजिश बंद नहीं हुई तो टीवी रिपोर्टर का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया जाएगा। अली कादरी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि टीवी चैनल पर मौलाना साद का नाम इज्जत से लिया जाना चाहिए और मुस्लिमों के खिलाफ जो साजिश रची जा रही है उसको बंद कर दो।

Maulana Saad

मौलाना कादरी यहीं नहीं रुका उसने मीडिया को धमकी देते हुए कहा कि अगर आपको न्यूज़ चलानी है तो अपनी हद में रहिए। उसने कहा कि मौलाना साद का नाम इज्जत से नहीं लिया गया तो रिपोर्टरों का काम के लिए बाहर निकलना मुश्किल कर दिया जाएगा

Maulana Saad

गौरतलब है कि तबलीगी जमात मामले में मौलाना साद मुख्य आरोपी है। उस पर आरोप है कि उसने मरकज के अंदर मौजूद लोगों को पुलिस की जांच से छिपाने का षड्यंत्र रचा था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मौलाना साद ने क्राइम ब्रांच की यूनिट ने जो सवाल पूछे थे उस पर जवाब भी दिया था उसने कहा था कि मैं अभी सेल्फ क्वॉरेंटाइन हूं।