newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संबित पात्रा का राहुल को मुहंतोड़ जवाब, कहा- नियंत्रण से बाहर जा रही है कांग्रेस पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने राहुल को असफल नेता भी बताया है। दरअसल राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भारत में फेसबुक (Facebook) और वॉट्सऐप (Whatsapp) पर नियंत्रण करती हैं। जिस पर अब संबित पात्रा ने उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया है।

Rahul Gandhi Sambit patra

संबित पात्रा ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी एक असफल नेता हैं और स्वाभाविक रूप से कहीं न कहीं उनकी खीझ और बौखलाहट दिख रही है। राहुल गांधी कांग्रेस के ऊपर ही नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, नियंत्रण से बाहर कांग्रेस पार्टी जा रही है और उसका प्रलाप राहुल गांधी कर रहे हैं।’

बता दें कि राहुल गांधी ने रविवार को कहा था, ‘भाजपा-आरएसएस भारत में फेसबुक और वाट्सएप का नियंत्रण करती हैं। इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफरत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है।’

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा और आरएसएस का भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा है। वे इसके जरिये फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं। वे इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं।’ अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट को भी शेयर किया है।