newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election Result: बिहार में चला सीएम योगी का जादू, जहां भी की रैली, देखिए वहां क्या है हाल

Bihar Election Result: जिन असेंबली सीटों पर योगी आदित्‍यनाथ प्रचार के लिए पहुंचे थे उनमें पूर्णिया, सहरसा, सिवान, गोरेयाकोठी, भागलपुर, गोविंदगंज, झंझारपुर और दरभंगा शामिल रहे। यहां भी योगी(CM Yogi) का प्रचार रंग लाता दिख रहा है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जादू बिहार में जमकर बोल गया है। बता दें कि बिहार चुनाव के सामने आ रहे नतीजो में हर उस जगह पर सीएम योगी का जादू चला है, जहां उन्होंने  पार्टी के लिए प्रचार किया था। दरअसल भाजपा ने सीएम योगी को लेकर जो दांव चला वो सही बैठ गया है। योगी आदित्‍यनाथ ने बिहार में जहां-जहां भी रैली की, वहां बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है। बिहार चुनाव में सीएम योगी ने पार्टी के लिए 6 दिन में ताबड़तोड़ 18 रैलियां की थीं। इस तरह अगर देखा जाए तो योगी ने एक दिन में 3 रैलियां कीं। पार्टी ने रणनीती बनाई थी कि योगी की रैली उन जगहों पर कराई जाये, जहां पर साल 2015 में हुए चुनाव में महागठबंधन ने उसे ठीक-ठाक नुकसान पहुंचाया था। इसलिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ का अपने चुनाव प्रचार में फोकस सिर्फ और सिर्फ उन इलाकों पर था, जहां पिछले चुनाव में बीजेपी चित हुई।

yogi

इनमें जो सीटें अहम थी, उनमें जमुई, काराकाट, पालीगंज, तरारी, अरवल शामिल हैं। ये सभी सीटें पिछले चुनाव में बीजेपी खो चुकी थी। वहीं जिन असेंबली सीटों पर योगी आदित्‍यनाथ प्रचार के लिए पहुंचे थे उनमें पूर्णिया, सहरसा, सिवान, गोरेयाकोठी, भागलपुर, गोविंदगंज, झंझारपुर और दरभंगा शामिल रहे। यहां भी योगी का प्रचार रंग लाता दिख रहा है।

इसके अलावा चुनाव आयोग के आंकड़ें पर गौर करें तो पूर्णिया में भाजपा के विजय कुमार खेमका जीत के करीब हैं, सहरसा में भाजपा के आलोक रंजन की जीत तय मानी जा रही है। वहीं सिवान से भाजपा के ओम प्रकाश यादव जीत के करीब हैं, गोरेयाकोठी से भाजपा के देवेश कांत सिंह की जीत तय है। भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडेय की जीत लगभग तय है तो वहीं गोविंदगंज सीट से भाजपा के सुनील मणि तिवारी की जीत तय है। इसके अलावा झंझारपुर विधानसभा सीट से भाजपा के नितिन मिश्रा की जीत के करीब हैं तो दरभंगा सीट से भाजपा के संजय सराओगी की जीत तय है।

yogi

बिहार में योगी का जादू चलने के पीछे एक और वजह खास मानी जा रही है और वो ये कि, बिहार के कई इलाकों में गोरक्षपीठ का अच्छा खासा असर है। इसी का योगी आदित्यनाथ और भाजपा ने बिहार में इस्‍तेमाल किया। विशेषकर बिहार के सीमावर्ती जिले, पूर्वी बिहार, उत्तरी बिहार एवं मिथिलांचल के इलाकों में गोरक्षपीठ का खूब असर है।