newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बाबरी मस्जिद की बरसी पर केरल में स्कूली बच्चों को जबरदस्ती लगाया गया “मैं बाबरी हूँ” का बिल्ला! SDPI के कार्यकर्ता पर गंभीर आरोप

SDPI ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस मुसलमान नहीं भूलेंगे, फिर से मस्जिद बनेगी। इतना ही नहीं ये भी कहा गया कि बाबरी की जगह थी, है और रहेगी। आपको बता दें कि SDPI  इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राजनीतिक संगठन है, जिसे कट्टरपंथी गतिविधियों के कारण कई राज्यों में प्रतिबंधित किया जा चुका है।

नई दिल्ली। 6 दिसंबर की तारीख को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। सोमवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस की 30वीं बरसी है। इसी के मद्देनजर यूपी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टी से जिलाधिकारी कार्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। वहीं बाबरी मस्जिद को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इसी बीच केरल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां स्कूली छात्रों के बीच “मैं हूँ बाबरी” का बिल्ला (Badge) बांटा गया है। अब इस मामले को लेकर हंगामा मंच गया है। पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है।

I am Babari

स्कूली बच्चों के कपड़ो पर “मैं बाबरी हूँ” का बिल्ला ?

दरअसल केरल के एसडीपीआई (SDPI) के एक कथित कार्यकर्ता पर आरोप है कि कोट्टंगल के चुंगप्पारा सेंट जॉर्ज स्कूल के बच्चों को ‘मैं बाबरी हूँ’ का बैज बाँट रहा था। इस घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कार्यकर्ता बच्चों की शर्ट पर बैज लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए केरल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने कहा कि क्या केरल एक और सीरिया बन रहा है? एसडीपीआई के लोग कोट्टंगल पंचायत के चुंगप्पारा सेंट जॉर्ज स्कूल के छात्रों पर “आई एम बाबरी” का स्टिकर जबरदस्ती लगा रहा है। सीएम पिनाराई विजयन चुप क्यों हैं? ये निंदनीय हैं। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया।

दर्ज हुई शिकायत, पुलिस कर रही है जाँच 

सामने आईं तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक युवक छोटे छोटे बच्चे के कपड़ों पर मैं हूँ बाबरी का बैज लगा रहा है। इतना ही नहीं, जिस SDPI कार्यकर्ता पर ये बैज बांटने का आरोप लगा है वो खुद भी ये बैज लगाया हुआ है। घटना सुबह की है, जब बच्चे स्कूल कैम्पस में मौजूद थे। तब उनके कपड़ों पर ये बैज लगाया गया। क्लास में पहुंचने पर जब टीचर्स की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इस हटवाया। अब इस पूरे मामले को लेकर पैरेंट टीचर असोसिएशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस के अनुसार जांच चल रही है।

आपको बता दें कि SDPI ने अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस मुसलमान नहीं भूलेंगे, फिर से मस्जिद बनेगी। इतना ही नहीं ये भी कहा गया कि बाबरी की जगह थी, है और रहेगी। आपको बता दें कि SDPI  इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राजनीतिक संगठन है, जिसे कट्टरपंथी गतिविधियों के कारण कई राज्यों में प्रतिबंधित किया जा चुका है।

देखिए वीडियो: How fast is Omicron spreading and how dangerous is it? II Omicron II