newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

School Re-Open: 29 नवंबर से फिर खोले जाएंगे दिल्ली के स्कूल और कॉलेज, सरकार की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

School Re-Open: कोरोना संक्रमण के बाद खोले गए दिल्ली के स्कूलों को कुछ समय के बाद ही दोबारा से बंद कर दिया गया था। वहीं अब दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को दोबारा से खोलने का फैसला ले लिया है। हवा के प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में दोबारा से स्कूल बंद कर दिए गए थे।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बाद खोले गए दिल्ली के स्कूलों को कुछ समय के बाद ही दोबारा से बंद कर दिया गया था। वहीं अब दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को दोबारा से खोलने का फैसला ले लिया है। हवा के प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में दोबारा से स्कूल बंद कर दिए गए थे। जब सरकार की ओर से कहा गया था कि अगले आदेश तक स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा। वहीं अब सरकार द्वारा दोबारा स्कूल खोले जाने के आदेश दिए गए हैं।

UP School

दरअसल गृह मंत्रालय की ओर से 30 नवंबर से स्कूलों और कॉलेजों को खोलने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार की समीक्षा बैठक में इस बात का फैसला लिया गया था। जिसके मुताबिक आने वाली 29 नवंबर से दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेजों को खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तर भी खोल दिए जाएंगे। यानी सरकारी दफ्तरों का वर्क फ्रॉम होम अब खत्म होगा।

bihar school

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ’29 नवंबर से सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया जाएगा। जिसमें लोगों को सुझाव है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।’ पॉल्यूशन की समस्याओं पर रिव्यू बैठक करने के बाद मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहांउन्होंने कहा, ”पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है। वर्तमान समय में प्रदूषण दिवाली से पहले वाली स्टेज पर पहुंच गया है।” मालूम हो कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी दिवाली के इर्द-गिर्द राजधानी की हवा प्रदूषित होने लगी थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इसमें सुधार आ रहा है।