newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

School Reopen: लंबे समय के बाद फिर से खोले गए स्कूल, चहकते पहुंचे बच्‍चे, कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य

School Reopen: यूपी में प्राइमरी स्‍कूल भी खुले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं काफी समय बाद खुले स्कूलों की वजह से कई स्‍कूलों में उत्‍सव जैसा माहौल है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते बंद हुए स्कूल अब खोले जा रहे हैं। हालांकि अभी कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है, लेकिन देश ने काफी हद तक कोरोना वायरस पर सफलता हासिल कर ली है। जिसके चलते अब देश के कुछ राज्यों में स्कूल अब खोले जा रहे हैं। यूपी में प्राइमरी स्‍कूल भी खुले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। वहीं काफी समय बाद खुले स्कूलों की वजह से कई स्‍कूलों में उत्‍सव जैसा माहौल है। स्‍कूल आए बच्‍चों की खुशी का ठिकाना नहीं है। घर में महीनों का समय बिताकर बोर हो चुके बच्‍चों की स्‍कूल में सहपाठियों से मुलाकात हुई तो चेहरों पर पहले जैसी खुशी लौट आई है। हालांकि पहले दिन बच्‍चों की संख्‍या थोड़ी कम है।

सुबह आठ बजे की शिफ्ट में बच्‍चे साढ़े सात बजे से ही स्‍कूल आने लगे थे। स्‍कूलों में कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार बच्‍चों को प्रवेश दिया गया। स्‍कूल गेट पर उनका हैंड सैनिटाइज करवाया गया। ज्‍यादातर बच्‍चे मुंह पर मास्‍क लगाये थे। शिक्षकों ने बच्‍चों के बीच शारीरिक दूरी बनवाकर उनका स्‍कूलों में प्रवेश कराया। आज से स्‍कूलों के खुलने के मद्देनज़र तक सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।

तो वही संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए राजधानी दिल्ली में भी आज से स्कूलों में रौनक लौट रही है। लेकिन दिल्ली में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल फिर से खोले जा रहे हैं।वहीं उत्तर प्रदेश में भी आज से प्राइमरी कक्षाओं के स्कूल खोल दिए जाएंगें। हालांकि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा तेलंगाना और कई राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं।