
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर में होने जा रहे हैं। अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है। ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर अब तक फैसला हो जाना चाहिए था, लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी, शरद पवार वाली एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी MVA अब तक सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दे सकी हैं। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 में से सिर्फ 222 सीट के बंटवारे पर महाविकास अघाड़ी के दल सहमत हैं। इसके अलावा सीएम फेस के मुद्दे पर भी शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी में आमराय नहीं बनी है। उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि सीएम फेस घोषित कर चुनाव में उतरें। वहीं, कांग्रेस और शरद पवार की राय है कि चुनाव के बाद जीती गई सीटों की संख्या के आधार पर सीएम तय हो।
महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस का बयान आया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। नाना पटोले ने ये भी कहा कि महाविकास अघाड़ी के दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला अब तक अंतिम रूप नहीं ले सका है। साथ ही नाना पटोले ने ये भी कहा कि राहुल गांधी महाराष्ट्र आएंगे और यहां चुनावी गारंटी का भी एलान करेंगे। वहीं, शरद पवार वाली एनसीपी के नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल देशमुख ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के घटक दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-शरद पवार और कांग्रेस के बीच अच्छे समन्वय का भी दावा किया है। सुनिए नाना पटोले और अनिल देशमुख का बयान।
#WATCH | On Maharashtra Assembly election dates to be announced today, State Congress president Nana Patole says, “MVA seat sharing numbers have not been finalised yet. We are ready for the election…Rahul ji will visit Maharashtra, to also announce the (poll) guarantees…” pic.twitter.com/FipR7yJoA1
— ANI (@ANI) October 15, 2024
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | NCP-SCP leader Anil Deshmukh says, “Maha Vikas Aghadi is completely ready (for the elections). The components of Maha Vikas Aghadi, Congress, NCP-SCP and Shiv Sena (UBT), along with other parties, are going to contest the elections together. We are… pic.twitter.com/KqyVL8fYsY
— ANI (@ANI) October 15, 2024
महाविकास अघाड़ी के दलों का मुख्य तौर पर मुकाबला बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार वाले एनसीपी की महायुति से होना तय है। लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो महाविकास अघाड़ी के दलों ने महायुति को झटका दिया था। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में कांग्रेस का ज्यादा विधानसभा सीटों पर दावा सहज ही बनता है। वहीं, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी अपनी पार्टियों के लिए सीटों का बड़ा हिस्सा निश्चित तौर पर चाह रहे होंगे। ऐसे में महाविकास अघाड़ी के दलों के बीच आने वाले दिनों में सीट बंटवारे की बातचीत अहम रहने वाली है।