newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: फोन का डाटा डिलीट कर मुश्किल में फसी सीमा हैदर, आज फिर होगा UP ATS के सवालों से सामना

Seema Haider: सीमा हैदर क्या सच में अपने प्यार के लिए 3 देशों की सरहद पार करके आई है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है सुरक्षा एजेंसियां और यूपी पुलिस की इसकी जांच में जुटी है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर 3 देशों की सरहद पार करने में सीमा हैदर की मदद किसने की…

नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा पर लगातार जांच का शिकंजा कसता जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा संग प्यार को वजह बताकर अपना मुल्क छोड़कर 3 देशों की सरहद पार कर भारत आई सीमा को लेकर जांच एजेंसियां एक्शन मोड में हैं। सीमा हैदर क्या सच में अपने प्यार के लिए 3 देशों की सरहद पार करके आई है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है सुरक्षा एजेंसियां और यूपी पुलिस की इसकी जांच में जुटी है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर 3 देशों की सरहद पार करने में सीमा हैदर की मदद किसने की…

SEEMA HAIDER

बता दें, आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस ने बीते दिन सोमवार को सीमा हैदर से लंबी पूछताछ की। इस दौरान उसके पति सचिन मीणा से भी कई सवाल जवाब हुए। कहा जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी सीमा से पूछताछ की। सीमा से ना सिर्फ उसके परिजनों बल्कि उसके करीबियों की जानकारी भी ली गई साथ ही पासपोर्ट, मोबाइल सिम से जुड़े भी कई सवाल किए गए। सीमा से की गई पूछताछ में खासकर इस बारे में सवाल किए गए कि आखिर वो कैसे पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और फिर नेपाल से भारत पहुंची। क्या वो खुद इतने लंबे सफर को पार करने में सक्षम रही या फिर किसी ने उसे सहयोग किया। बताया जा रहा है कि बीते दिन हुई पूछताछ के बाद रात 11:30 बजे एटीएस कार्यालय से दोनों (सीमा और सचिन) को निकाला गया लेकिन कहां ले जाया गया इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि सीमा अभी एटीएस की हिरासत में ही है। आज मंगलवार को फिर ATS सीमा और सचिन से पूछताछ करेगी।

सामने आया है ये अपडेट

सीमा हैदर को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक कहा जा रहा है 7 घंटों की पूछताछ में ATS के हाथ अहम जानकारी लगी है। सीमा हैदर के इस्तेमाल किए गए फोन का डाटा डिलीट किया गया था जिसे अब रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर सीमा के फोन का डिलीट किया जा चुका डाटा रिकवर हो जाता है तो उससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस मामले में सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर से भी पूछताछ की जा सकती है।

Pakistani Seema Haider

सीमा के जासूस होने की संभावना

इधर इस मामले में पुलिस लव एंगल के अलावा सीमा के जासूस होने के एंगल से भी जांच कर रही है। सीमा के जासूस होने की संभावना इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट में ये बताया गया है कि सीमा हैदर की चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं और जो भाई है वो पाकिस्तानी सेना में मौजूद है। हालांकि सीमा ने अपने भाई के पाकिस्तानी सेना में होने से साफ इनकार कर दिया है…