newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider-Sachin Meena: अधूरा रह जाएगा सीमा हैदर का एक्ट्रेस बनने का सपना, ये है वजह

Seema Haider-Sachin Meena: सीमा का कहना है कि वो सचिन के साथ पब्जी गेम खेला करती थी और दोनों को गेम खेलते-खेलते प्यार हो गया। सचिन-सीमा दोनों साथ में रहना चाहते थे इसलिए वो पाकिस्तान से भारत आ गई है और साथ में अपने 4 बच्चों को भी ले आई है। हालांकि सीमा अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई है। इस वजह से उसे यहां से भारतीय जांच एजेंसियों से पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। कहते हैं प्यार में धर्म, जात और ऊच-नीच नहीं देखा जाता ये तो बस हो जाता है। अब तक आपने फिल्मों में ऐसे कई किस्से-कहानी देखीं होंगी जब प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए सरहदों को पार कर जाता है। बीते दिनों एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए भारत पहुंच गई। हालांकि इस मामले में ट्विस्ट ये था कि सीमा अकेले नहीं बल्कि अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई है। सीमा का कहना है कि वो सचिन के साथ पब्जी गेम खेला करती थी और दोनों को गेम खेलते-खेलते प्यार हो गया। सचिन-सीमा दोनों साथ में रहना चाहते थे इसलिए वो पाकिस्तान से भारत आ गई है और साथ में अपने 4 बच्चों को भी ले आई है। हालांकि सीमा अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आई है। इस वजह से उसे यहां से भारतीय जांच एजेंसियों से पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है।

Seema Haider

पब्जी से शुरु हुई सचिन और सीमा की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है यही वजह है कि फिल्म के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने भी दोनों को एक ऑफर दिया था। अपने ऑफर में अमित जानी ने कहा था कि अगर वो उनके ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं तो वो सीमा और सचिन को लाखों की फीस देंगे। सचिन और सीमा को भी इस ऑफर के कोई परेशानी नहीं थी। सचिन के परिवार की तरफ से कहा गया था कि दोनों को लेकर जांच जब खत्म हो जाएगी तब वो इस ऑफर को स्वीकार करेंगे। लेकिन अब लगता है कि सचिन और सीमा का ये सपना…सपना ही रह जाएगा। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अमित जानी को वीडियो के माध्यम से धमकी दी गई है कि अगर वो सीमा और सचिन पर फिल्म बनाते हैं जो उनके सेट पर हमला किया जाएगा।

अमित जानी ने जानकारी देते हुए कहा है कि उन्हें धमकी दी गई है कि फिल्म के सेट पर हंगामा और तोड़फोड़ की जाएगी। जैसे कि पद्मावत की फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। अमित जी ने पुलिस से इस मामले में एक्शन लेने की भी गुजारिश की है। बता दें कि अमित जानी को धमकी देने वाले अभिषेक सोम की तरफ से नोएडा कमिश्नर को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया है। इस प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा है कि अमित जानी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। अमित जो फिल्म बना रहे हैं वो हम रिलीज नहीं होने देंगे। जिस सीमा पर वो फिल्म बनाने की बात कर रहे हैं उसकी इनकी हैसियत नहीं है। ये लोग सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं और करोड़ों पैसा कमाना चाहते हैं। अब देखा जाए तो अभिषेक सोम की धमकी के बाद क्या अमित  जानी फिल्म बनाएंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बना हुआ है।