newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yaqoob Arrested: मायावती सरकार में कद्दावर मंत्री रहे याकूब कुरैशी बेटे समेत दिल्ली से गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम, काफी दिनों से फरार थे

याकूब और उनके बेटे की तलाश यूपी एसटीएफ भी कर रही थी। याकूब और इमरान को मेरठ ले जाया गया है। वहां कोर्ट में उनको पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। मायावती सरकार में याकूब कुरैशी कद्दावर मंत्री माने जाते थे। याकूब की करोड़ों की संपत्ति पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है।

पुलिस की गिरफ्त में हाजी याकूब और बेटा इमरान।

नई दिल्ली। बिना मंजूरी मीट प्रोसेसिंग और पैकेजिंग कर बेचने के आरोपी यूपी के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों काफी दिन से फरार थे। याकूब कुरैशी और इमरान पर 50000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 2 बजे याकूब और इमरान को दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। याकूब और उनके बेटे की तलाश यूपी एसटीएफ भी कर रही थी। याकूब और इमरान को मेरठ ले जाया गया है। वहां कोर्ट में उनको पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। मायावती सरकार में याकूब कुरैशी कद्दावर मंत्री माने जाते थे। याकूब की करोड़ों की संपत्ति पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है।

bsp leader yaqoob qureshi

मेरठ के एसपी क्राइम अमित कुमार के मुताबिक याकूब कुरेसी और इमरान की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें लगी थीं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजीदा, बेटे इमरान और फिरोज पर 31 मार्च 2022 को मेरठ के खरखौदा थाने में केस दर्ज किया गया था। इन सभी पर आरोप है कि खरखौदा के अलीपुर में अल-फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना मंजूरी के मीट की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग कर रहे थे। याकूब के परिवार के अलावा इस मामले में मोहित त्यागी, फैजान और मुजीब पर भी आरोप है। सभी पर गैंगस्टर एक्ट का भी केस पुलिस ने दर्ज कर रखा है।

meat factory of yaqoob qureshi
मेरठ में याकूब कुरैशी की मीट प्रोसेसिंग फैक्टरी

मेरठ पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि याकूब कुरैशी और उनका परिवार अल-फहीम मीटेक्स की आड़ में 4 और कंपनियां चला रहा था। इनमें से 2 कंपनियों में याकूब और परिवार शेयर होल्डर हैं। वहीं, अल-फौजान कंपनी को इमरान के बेटे फौजान के नाम पर बनाया गया। पुलिस का आरोप है कि अल-फौजान को टैक्स चोरी के लिए बनाया गया। वहीं, अल-कय्यूम मीटेक्स और शामली में मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में भी याकूब कुरैशी के परिजनों और अन्य रिश्तेदारों का हिस्सा है।