newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shame: एक तरफ दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मरीज, वहीं केजरीवाल मना रहे जीत का जश्न

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी पार्टी की जीत का जश्न मनाने चंडीगढ़ पहुंच गए। चंडीगढ़ नगर निगम की 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी AAP के उम्मीदवार जीते हैं। इन्हें साथ लेकर गुरुवार को केजरीवाल ने विजय रैली निकाली।

चंडीगढ़। दिल्ली एक बार फिर कोरोना की गिरफ्त में है। रोज सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं। ओमिक्रॉन भी राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से फैल रहा है। ट्रांसपोर्ट में 50 फीसदी यात्रियों को ही बैठने दिया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमा सब बंद हैं, लेकिन इन सबसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी पार्टी की जीत का जश्न मनाने चंडीगढ़ पहुंच गए। चंडीगढ़ नगर निगम की 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी AAP के उम्मीदवार जीते हैं। इन्हें साथ लेकर गुरुवार को केजरीवाल ने विजय रैली निकाली। चंडीगढ़ के लोगों से केजरीवाल ने कहा, “आपने चमत्कार कर दिया।” उधर, दिल्ली में कोरोना का चमत्कार जारी है, लेकिन केजरीवाल के किसी साथी में हिम्मत नहीं कि उनके इस शर्मनाक रवैये पर कुछ कह सके।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में हाहाकार मच गया था। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। बेड्स भी कम पड़ गए थे। उस वक्त भी केजरीवाल और उनकी सरकार महज दिखावा कर रही थी। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आप की सरकार का सारा जोर अपने विज्ञापन पर है। विज्ञापनबाजी की जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाने की चेतावनी भी दी थी। अब जबकि, दिल्ली कोरोना की गिरफ्त में एक बार फिर से आ गई है, तो केजरीवाल अपने शहर की जनता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान न देकर चंडीगढ़ में जीत का जश्न मनाते दिखे।

दिल्ली में कोरोना के डेल्टा लहर के दौरान कई बार केंद्र सरकार को सारी जिम्मेदारी हाथ में लेनी पड़ी थी। ऑक्सीजन के टैंकर ट्रेनों में लादकर दिल्ली लाए गए थे। फिर पता चला था कि दिल्ली सरकार ने अपने टैंकरों की कोई व्यवस्था तक नहीं की थी। केजरीवाल अब वैसा ही रवैया फिर दिखा रहे हैं। हालांकि, दो दिन पहले टीवी पर आकर उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली की सरकार कोरोना से निपटने के लिए पहले के मुकाबले 10 गुना ज्यादा तैयार है। अब ये सवाल कौन करे कि जब आप ही जश्न मनाने दिल्ली छोड़कर चंडीगढ़ चले गए, तो यहां के हालात पर नजर कौन रखे। वो भी तब, जबकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कह रहे हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरे शहर में फैल गया है।