newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi On Opposition: विपक्ष पर 4 बजे होगा बड़ा पलटवार!, अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने को पीएम मोदी तैयार

पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में दूसरी बार विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। इससे पहले साल 2018 के मॉनसून सत्र में भी लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव आया था। इसके कुछ महीने बाद ही लोकसभा चुनाव हुए थे और बीजेपी समेत एनडीए ने 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल की थीं।

नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार से लोकसभा में चर्चा चल रही है। 3 दिन की चर्चा का आज आखिरी दिन है। आज शाम 4 बजे के करीब पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी सरकार की तरफ से जवाब देने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी सिलसिलेवार तरीके से विपक्ष की तरफ से उठाए गए हर सवाल का जवाब देंगे। इनमें मणिपुर का मसला भी शामिल है। माना जा रहा है कि अपने चिरपरिचित अंदाज में मोदी इस बार भी लोकसभा में विपक्ष पर जोरदार पलटवार करेंगे। इस पलटवार की रणनीति भी मोदी ने तैयार कर ली है।

modi loksabha 1

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन पहुंचने के बाद ही तुरंत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में मोदी और बीजेपी के इन सभी नेताओं ने लोकसभा में पीएम के बयान के बिंदुओं के बारे में चर्चा की और विपक्ष को पलटवार कर घेरने की योजना तैयार की। इसमें विपक्ष के हर सवाल को मोदी उठाएंगे और बाकायदा आंकड़ों और इतिहास के हवाले से उनका जवाब देंगे। इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप कर विपक्ष को उल्टे घेर लिया था। उन्होंने बताया था कि किस तरह मणिपुर में पहले भी हिंसा हुई, लेकिन तब की सरकारों के पीएम या किसी मंत्री ने राज्य का दौरा तक नहीं किया और न ही संसद में तत्कालीन पीएम ने इस मसले पर बयान ही दिया था।

पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में दूसरी बार विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। इससे पहले साल 2018 के मॉनसून सत्र में भी लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव आया था। इसके कुछ महीने बाद ही लोकसभा चुनाव हुए थे और बीजेपी समेत एनडीए ने 2014 के मुकाबले ज्यादा सीटें हासिल की थीं। इस बार भी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के जरिए मोदी को घेर रहा है। जबकि, बीजेपी और एनडीए दावा कर रहे हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन को 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलेंगी।