newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jitendra Awhad Controversial Statement: भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफी, BJP ने दर्ज कराया है केस

NCP leader Jitendra Awhad Controversial Statement: एफआईआर दर्ज करने के बाद भाजपा नेता राम कदम ने मीडिया से बात करते हुए बताया, पुलिस को हमने शिकायत दी। पुलिस के वरिष्ठ आलाकमान से बात की। हमें आश्वस्त किया है कि वीडियो फुटेज की जांच करके उनके (जितेंद्र आव्हाड) खिलाफ कड़ी से कड़ी धारा लगाई जाएगी।

नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे विवादित बयानों की फेहरिश्त भी लंबी होती जा रही है। अब एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रभु श्रीराम को मांसाहारी बता डाला। जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी आगबूबला है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र भाजपा विधायक रामकदम ने भगवान राम को मांंसाहारी बताने पर एनसीपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अब खबर है कि भगवान राम पर विवादित कमेंट करने पर जितेंद्र आव्हाड ने माफी मांग ली है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कभी-कभी गलती हो जाती है किसी को खेद पहुंचा है तो माफी मांगता हूं।

एफआईआर दर्ज करने के बाद भाजपा नेता राम कदम ने मीडिया से बात करते हुए बताया, पुलिस को हमने शिकायत दी। पुलिस के वरिष्ठ आलाकमान से बात की। हमें आश्वस्त किया है कि वीडियो फुटेज की जांच करके उनके (जितेंद्र आव्हाड) खिलाफ कड़ी से कड़ी धारा लगाई जाएगी… धारा के अनुसार गिरफ्तारी होगी..उन्हें पूरी तरह से कठोर दंड मिलेगा..ये प्रभु राम चंद्र जी के दिए गए आदर्शों पर चलने वाली वर्तमान सरकार है… ये उद्धव ठाकरे जैसे सोई सरकार नहीं है…इस महाराष्ट्र की भूमि पर हम किसी को भी देवी-देवताओं का अपमान ना किसी को करने देंगे और किसी ने किया उसको छोडेंगे नहीं।”

 जानिए, जितेंद्र आव्हाड ने क्या कहा था?

बीते दिन मीडिया से बात करते हुए एनसीपी नेता आव्हाड ने कहा, भगवान राम क्षत्रिय थे, उनका भोजन ही मांसाहारी होता था। राम का खाना क्या था कोई बता दें कि भगवान राम मेथी की भाजी खाता थे, भारत को शाकाहारी बनने चाहते है क्या..इस देश के 80 प्रतिशत लोग मांसाहारी है। वहीं भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले जितेंद्र आव्हाड पर सोशल मीडिया पर लोगों का भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यूजर्स एनसीपी नेता की जमकर क्लास भी लगा रहे है।