newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कांग्रेस पार्टी से शशि थरूर को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता! आखिर किस बात से अपने ही नेता पर भड़के हैं कांग्रेसी

Shashi Tharoor: विगत रविवार को वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने के रेल परियोजना के संदर्भ में अपनी राय जगजाहिर की थी, जिसे लेकर उन्हें केरल प्रदेश कांग्रेस कमेट की तरफ से चेतावनी दी गई है। थरूर ने के-रेल परियोजना के संदर्भ में लिए गए पार्टी के फैसले की सार्वजनिक तौर पर भत्सर्ना की थी।

नई दिल्ली। हर मसले पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले और कभी-कभी पार्टी की परिधि से बाहर जाने से गुरेज न करने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनकी यह फितरत अब उन्हें भारी पड़ सकती है। दरअसल, खबर है कि उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। केरल कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रमुख के सुधारकरण ने उन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने पार्टी के दायरे से बाहर जाकर अपनी बयानबाजी पर विराम लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया, तो उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। चलिए, इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर किस मामले को संज्ञान में लेते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ पार्टी ने यह सख्त रूख दिखाया है।

विगत रविवार को वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने के रेल परियोजना के संदर्भ में अपनी राय जगजाहिर की थी, जिसे लेकर उन्हें केरल प्रदेश कांग्रेस कमेट की तरफ से चेतावनी दी गई है। थरूर ने के-रेल परियोजना के संदर्भ में लिए गए पार्टी के फैसले की सार्वजनिक तौर पर भत्सर्ना की थी। इसके अलावा उन्होंने यूडीएफ सांसदों द्वारा के-रेल परियोजना के खिलाफ रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में थरूर ने हस्ताक्षर करने से भी मना कर दिया था, जिसने बाद में विवाद खड़ा किया था। थरूर ने के-रेल परियोजना के संदर्भ में स्पष्ट कर दिया था कि जब तक वे इसे भलीभांति अध्ययन नहीं कर लेते हैं, तब तक वे इस पर हस्ताक्षर करने के बारे नहीं सोच सकते हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने के-रेल परियोजना पर हस्ताक्षर नहीं किया है, तो इसका तात्पर्य यह नहीं हुआ कि वे इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि के-रेल परियोजना के प्रकार के सवाल खड़े करती है। इसके अलावा इस परियोजना से राज्य को होने वाले पर्यावरणीय और वित्तीय नुकसान का हवाला देते हुए कांग्रेस हाई-स्पीड रेल परियोजना के खिलाफ अभियान चला रही है। करीब एक लाख करोड़ रुपये के निवेश से इस परियोजना को पांच साल में पूरा करने का प्रस्ताव है। इससे पूर्व शशि थरूर ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नाम तारीफों के कसीदे भी पढ़ थे।