newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lakhimpur Kheri: क्या एजेंडे के तहत विपक्ष ने फैलाया अधूरा वीडियो? Thar में बैठे व्यक्ति के पूरे वीडियो ने खोली पोल

Lakhimpur Kheri: थार गाडी से किसानों को रौंदने वाले वीडियो के बाद अब एक नया वीडियो सामने आया है। जिसके बाद अब पूरे प्रकरण में कांग्रेस नेता का नाम भी जुड़ता दिखाई दे रहा है। नए वीडियो में एक घायल शख्स बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है और आस-पास कुछ किसान नेता खड़े हैं।

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ राजनीति अपने चरम पर है तो दूसरी तरफ इस हिंसा से जुड़े नए-नए वीडियो रोज सामने आ रहे हैं। थार गाडी से किसानों को रौंदने वाले वीडियो के बाद अब एक नया वीडियो सामने आया है। जिसके बाद अब पूरे प्रकरण में कांग्रेस नेता का नाम भी जुड़ता दिखाई दे रहा है। नए वीडियो में एक घायल शख्स बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है और आस-पास कुछ किसान नेता खड़े हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने दावा किया कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स बीजेपी कार्यकर्ता है लेकिन वीडियो के अगले हिस्से में इस शख्स ने जो दावा किया उससे कांग्रेस की मुसीबत बढ़ सकती है।

Ankit das

आपको बता दें लखीमपुर हिंसा के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक घायल शख्स दिखाई दे रहा है। घायल शख्स से एक पुलिसकर्मी पूछताछ करते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो घटना के थोड़ी देर बाद का है। वीडियो में शख्स दावा कर रहा है कि थार गाड़ी के पीछे दिखाई दे रही काले रंग की फॉर्च्‍यूनर की पीछे वाली सीट पर सवार था। ये पूछने पर कि गाड़ी किसकी थी? साथ में और कौन था? सवालों के जवाब देते हुए शख्स ने बताया कि वो अंकित दास की फॉर्च्‍यूनर गाड़ी में सवार था। वो अंकित दास के साथ लिखा-पढ़ी का काम करता है। पांच लोगों के साथ लखीमपुर खीरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ से आया था।

fortuner

आपको बता दें कि शख्स ये भी दावा कर रहा है कि जिस फॉर्च्‍यूनर गाड़ी वो सवार था, उसी गाड़ी में अंकित दास भी सवार था। शख्स कह रहा है कि अंकित दास, अखिलेश दास के भतीजे हैं। अखिलेश दास कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक भी हैं। शख्स वीडियो में बता रहा है कि उसकी गाड़ी थार जीप के पीछे चल रही थी। उसको इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि थार में कौन लोग सवार हैं और वो गाड़ी किसकी है। अचानक भीड़ ने गाड़ी पर हमला कर दिया।

वायरल हो रहे इस वीडियो का एक हिस्सा कांग्रेस नेता वी श्रीनिवास ने शेयर करते हुए लिखा कि Thar के पीछे Fortuner में बैठे BJP कार्यकर्ता ने बताया, आगे वाली THAR सबको उड़ाते हुए जा रही थी, ये बयान लखीमपुर नरसंहार वाले घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने ही रिकार्ड किया था।

हालांकि श्रीनिवास ने वीडियो का एक हिस्सा ही शेयर किया था। इस वीडियो का दूसरा हिस्सा शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा कि फॉर्च्यूनर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास का था – पूरा वीडियो दिखाता है कि यह व्यक्ति उसके साथ था और भाजपा कार्यकर्ता नहीं था। जैसा कि दावा किया गया है, वह व्यक्ति काफिले पर हमले की बात भी करता है। कांग्रेस अखिलेश दास के भतीजे काफिले में क्यों थे?

यहां आपको बता दें कि शहजाद पूनावाला ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें व्यक्ति अंकित दास और कांग्रेस नेता अखिलेश दास का नाम लेते हुए सुनाई दे रहा हैं। वहीं वीडियो का एक हिस्सा शेयर करते हुए श्रीनिवास ने इस व्यक्ति को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहे थे। हालांकि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है और आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है।