MCD Mayor Election: एमसीडी में आज चुना जाएगा मेयर, शैली और रेखा के बीच मुकाबला, 2 बार हंगामे के कारण रद्द हुआ था चुनाव

इससे पहले 2 बार मेयर का चुनाव कराने के लिए एमसीडी सदन की बैठक हुई, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच मचे हंगामे की वजह से दोनों बार सदन को बिना मेयर चुने ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था। माना ये जा रहा है कि आज भी एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हो सकता है।

Avatar Written by: February 6, 2023 7:02 am
mcd office

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की सबसे छोटी सरकार यानी एमसीडी के मेयर का आज चुनाव होना है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच पिछले दिनों मीटिंग होने के बाद आज की तारीख तय की गई थी। इससे पहले 2 बार मेयर का चुनाव कराने के लिए एमसीडी सदन की बैठक हुई, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के बीच मचे हंगामे की वजह से दोनों बार सदन को बिना मेयर चुने ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा था। माना ये जा रहा है कि आज भी एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हो सकता है।

mcd mayor election

दरअसल, आम आदमी पार्टी का आरोप दोनों बार यही था कि बीजेपी गोलमाल कर अपना मेयर चुनना चाहती है। जबकि, बीजेपी ने आप पर हंगामा करने और सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया था। अगर संख्याबल की बात करें, तो आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी में बड़ा बहुमत है। एमसीडी में आप के 134 और बीजेपी के 107 पार्षद हैं। बीजेपी इससे पहले लगातार 15 साल एमसीडी पर काबिज रही थी, लेकिन 7 दिसंबर 2022 को आए चुनाव नतीजों ने एमसीडी की सत्ता आप के हाथ पहुंचा दी। इसके बाद ही आप ने शैली ओबरॉय को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया था।

AAP & bjp

बीजेपी की तरफ से एमसीडी में मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं। बीजेपी के तमाम नेताओं ने पहले दावा किया था कि सदन में भले ही आम आदमी पार्टी का बड़ा बहुमत हो, लेकिन मेयर तो बीजेपी का ही चुना जाएगा। इसी के आधार पर आप की तरफ से बीजेपी पर आरोप लगाया जाता रहा है कि वो पार्षदों में तोड़फोड़ की कोशिश कर रेखा गुप्ता को एमसीडी का मेयर बनवाने की हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं, बीजेपी ने भी अपने पार्षद तोड़ने का आरोप आम आदमी पार्टी पर लगाया है।