newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farm Bill: राकेश टिकैत को शिवसेना नेता संजय राउत की नसीहत, ‘PM मोदी की बात पर…’

Farm Bill: राकेश टिकैत ने पीएम मोदी द्वारा किसान कानून वापस लिए जाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि संसद से कानून की वापसी होने के बाद ही किसान अपने घर की ओर वापसी करेंगे।

नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद अब इस मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कृषि कानून रद्द होने के बाद राजनीतिक चर्चाएं जोर-शोर से हो रहीं है क्योंकि आने वाले साल में चुनाव भी है और किसान चुनावों में बड़ी अहमियत रखते हैं। राकेश टिकैत अभी भी आंदोलन को समाप्त करने की बात नहीं कर कर रहे हैं। ऐसे में कभी किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत ने राकेश टिकैत को नसीहत दी है।

‘पीएम मोदी की बात पर भरोसा करना चाहिए’

संजय राउत ने राकेश टिकैत को नसीहत देते हुए कहा है कि राकेश टिकैत को पीएम मोदी की बात पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि किसान इस देश का अन्नदाता है। आप उनके साथ इस तरह से बर्ताव नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी ने हमारी बात मान ली है। मैं उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं। राकेश टिकैत के अब भी आंदोलन जारी रखने के सवाल पर संजय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान पर विश्वास करना चाहिए। वापसी की बात तो अब औपचारिकता ही रह गई है।

कानून की वापसी होने के बाद ही किसान करेंगे घरवापसी?

आपको बता दें कि राकेश टिकैत ने पीएम मोदी द्वारा किसान कानून वापस लिए जाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि संसद से कानून की वापसी होने के बाद ही किसान अपने घर की ओर वापसी करेंगे। कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद भी किसानों का केंद्र सरकार पर यकीन नहीं होने के सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पीएम शहद से भी मीठा बोल रहे हैं। हमें भरोसा नहीं है।

शायद हमारी तपस्या में कमी रही

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेने का एलान कर दिया है। गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों के हित की बात हम कुछ किसानों को समझा नहीं पाए। शायद हमारी तपस्या में कमी रही। भले ही किसानों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था। हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है।

देखिए राकेश टिकैत का वीडियो

Interview: फिल्म ‘The Last Resort’ की शूटिंग के दौरान क्यों डर गई थी पूरी टीम?