newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: शिवसेना का ऑफर, रक्तदान करो और एक किलो चिकन ले जाओ

Maharashtra: जी बिल्कुल… अगर आप रक्तदान करते हैं, तो आपको महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक किलो चिकन मिलेगा। बता दें कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर उल्हासनगर इकाई ने रक्तदान शिविर आयोजित किया है।

नई दिल्ली। सर्द भरी फिजाओं के बीच अगर आप गर्मागर्म और लजीज भरे जायके से लबरेज चिकन खाने का प्लान बना रहे हैं, तब आप खुशी से झूम उठिए, क्योंकि महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार ने आप जैसे लोगों के लिए ही एक किलोग्राम चिकन मुफ्त में देने का फरमान जारी किया है। जी हां…बिल्कुल…सही पढ़ा आपने…लेकिन इस एक किलो चिकन को पाने के लिए आपको उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा तय किए गए एक शर्त का पालन करना होगा। अब आप पूछेंगे कि आखिर वो शर्त क्या है, जिसका हमें पालन करना होगा, तो आपको बताते चले कि आपको रक्तदान करना होगा।

shivsena

जी बिल्कुल… अगर आप रक्तदान करते हैं, तो आपको महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक किलो चिकन मिलेगा। बता दें कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 96वीं जयंती पर उल्हासनगर इकाई ने रक्तदान शिविर आयोजित किया है। वहीं, शिवसेना द्वारा आयोजित किए गए शिविर में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखने को मिल रही है। लोगों में रक्तदान करने की दिशा में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस तरह से अब तक 63 बोतल खून एकत्रित किया जा चुका है। यह खून कोरोना जैसी विपदा में बेहद उपयोगी साबित होंगी। ध्यान रहे कि इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान खून का अभाव हुआ था।

बता दें कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब शिवसेना की तरफ खून एकत्रित करने के लिए शिविर आयोजित किया गया था, बल्कि इससे पहले भी नासिक में बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर खून एकत्रित करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। उस वक्त 75 यूनिट खून एकत्रित किया गया था। हालांकि, शिवसेना की तरफ से कई मौकों पर इस तरह के शिविर आयोजित किया गया था। शिवसेना का मानना है कि एकत्रित किए गए ये खून कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान भी काफी उपोयगी हो सकते हैं।