newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shiv Sena Symbol: शिवसेना के निशान और नाम को लेकर तेज हुई सियासत, सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले इमरजेंसी मीटिंग बुलाएंगे ठाकरे

Shiv Sena Symbol: वहीं चुनाव आयोग के फैसले पर सीएम एकनाथ शिंदे ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शिवसेना का निशान और नाम उनकी पार्टी को छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीष की वजह से मिला है।

नई दिल्ली।शिवसेना पार्टी के निशान और नाम को लेकर सिसायी घमासान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने भी उद्धव ठाकरे से  शिवसेना का निशान और नाम शिंदे की पार्टी देने के लिए कहा है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद से ही दोनों पार्टियों में जंग छिड़ गई है कि आखिर असली शिवसेना कौन है। अब चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अब अपनी पार्टी के नेताओं के साथ आपातकालीन मीटिंग करने वाले हैं तो दोपहर को साढ़े बारह बजे होगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि आज ही उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखाएंगे।

आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाएंगे उद्धव ठाकरे

वहीं चुनाव आयोग के फैसले पर सीएम एकनाथ शिंदे ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शिवसेना का निशान और नाम उनकी पार्टी को छत्रपति शिवाजी महाराज के आशीष की वजह से मिला है। इस दौरान  सीएम एकनाथ ने अमित शाह की खूब तारीफ की और कहा कि ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अमित शाह शिवाजी महाराज के बहुत बड़े भक्त हैं और उन्होंने मराठा साम्राज्य का अध्ययन भी किया है और उसी को ध्यान में रखते हुए वो शिवाजी महाराज पर एक किताब भी लिख रहे हैं जो जल्द लोगों के सामने आने वाली हैं

eknath shinde
अमित शाह और पीएम मोदी को बताया मोगैंबो

दूसरी तरफ चुनाव आयोग के फैसले के बाद से उद्धव ठाकरे बुरी तरीके से बौखलाए हुए हैं। उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह और मीडिया पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले पर मोगैंबो काफी खुश हुआ है। अमित शाह देश में बांटो और राज करो की राजनीति पर काम कर रहे हैं और ये देश को बर्बाद करके ही छोड़ेंगे। बता दें कि एक दिन पहले ही अमित शाह ने कहा था कि चुनाव आयोग ने सच्चाई का साथ दिया है और देश के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।