newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Milk Price Hike: त्योहारी सीजन पर महंगाई का झटका, अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमतें बढ़ने के साथ ही खबर आ रही है कि मदर डेयरी भी जल्द ही कीमतों में इजाफा करने वाला है। मदर डेयरी अपनी बढ़ी हुई कीमतों की घोषणा शाम तक कर सकती है।

नई दिल्ली। त्योहार के मौसम में लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। शनिवार के दिन देश की पॉपुलर डेयरी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अमूल ने फुल क्रीम और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की है। मिली जानकारी के अनुसार, 62 रूपए प्रति लीटर की कीमत वाला अमूल दूध 64 रूपए प्रति लीटर मिलेगा। अमूल दूध की कीमतें बढ़ने के साथ ही खबर आ रही है कि मदर डेयरी भी जल्द ही कीमतों में इजाफा करने वाला है। मदर डेयरी अपनी बढ़ी हुई कीमतों की घोषणा शाम तक कर सकती है। अमूल मिल्क की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया कि अमूल ने गुजरात के अतिरिक्त अन्य सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।

वहीं, पंजाब में डेयरी कंपनी वेरका ने भी दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है। वहीं, आधा लीटर दूध के पैकेट में एक रुपये का इजाफा की गई है। दूध पर बढ़ी ये नई कीमतें 16 तारीख से लागू की जाएंगी।

गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त के महीने में भी अमूल दूध की कीमतों में 2 रूपए का इजाफा किया गया था, जिसके बाद उसकी कीमत 62 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। बता दें, इस साल अमूल ने तीसरी बार दूध की कीमतों में इजाफा किया है। अब दूध की कीमतों में इजाफा होने से लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने अमूल की टैग लाइन को ट्रोल करते हुए लिखा ‘अमूल दूध पीता था इंडिया’

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने अमूल कार्पोरेशन को टैग करते हुए लिखा” अपनी भैंस को चांदी खिलाते हो क्या? ”

अन्य सोशल मीडिया रिएक्शन