newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case : श्रद्धा के पिता को ‘लव जिहाद’ का शक, BJP नेता गिरिराज सिंह और राम कदम ने भी उठाए सवाल, कहा- ‘ बड़े खतरे में हमारी हिंदू बेटियां’

Shraddha Murder Case : इस पूरे मामले को बीजेपी और हिंदूवादी संगठन लगातार लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं। इस विषय में बात करते हुए बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ”दिल्ली पुलिस लव जिहाद के एंगल से जांच करे। श्रद्धा की हत्या के पीछे लव जिहाद का एंगल है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दिल दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में मृतका के पिता ने दिल्ली पुलिस से ‘लव जिहाद’ के एंगल से भी जांच करने की मांग की है। इसके साथ ही घटना के मीडिया में छा जाने के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी स्कूल लव जिहाद का मामला होने की आशंका जताते हुए निशाना साथा है। श्रद्धा के पिता का कहना है कि उन्हें लव जिहाद एंगल का शक है। साथ ही उन्होंने कहा कि ”हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में आग बढ़ रही है। श्रद्धा अपने चाचा के ज्यादा करीब थी मुझसे बहुत ज्यादा बात नहीं करती थी। मैं आफताब के संपर्क में कभी नहीं था।

shraddha and aaftab poonawalaबीजेपी की मांग, लव जिहाद के एंगल से हो जांच

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को बीजेपी और हिंदूवादी संगठन लगातार लव जिहाद से जोड़कर देख रहे हैं। इस विषय में बात करते हुए बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ”दिल्ली पुलिस लव जिहाद के एंगल से जांच करे। श्रद्धा की हत्या के पीछे लव जिहाद का एंगल है। साज़िश के पीछे कौन-कौन शामिल है इसकी जांच हो।” वहीं गिरिराज सिंह ने कहा, ”देश में मुस्लिमों का लव जिहाद मिशन चल रहा है। लव जिहाद के कारण हिंदू बेटियां खतरें में हैं। दिल्ली पुलिस लव जिहाद के एंगल से मामले की जांच करे।”

aaftab and shraddha murder caseराजधानी दिल्ली में 18 मई को हुआ था श्रद्धा का मर्डर

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में आफताब नाम के व्यक्ति ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के शरीर के 35 टुकड़े कर उसको एक-एक करके जंगल में कई जगह पर फेंक दिया था। आफताब ने 18 मई को अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर किया था। 19 मई को वो नई फ्रिज खरीदकर लाया और फिर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करके उसने डेड बॉडी के पार्ट्स फ्रिज में रख दिए थे। फिर वो श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े को महरौली के जंगल में आया था। आफताब उसके साथ-साथ जीने की कसम खाकर मुंबई से दिल्ली लाया था। 26 साल की श्रद्धा मदान मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। श्रद्धा और आफताब दोनों मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करते थे, लेकिन श्रद्धा के परिवार वाले दोनों के रिश्तों से नाखुश थे।