newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ditch: सपा में गए स्वामी प्रसाद की सांसद बेटी संघमित्रा का एलान, कहा- PM मोदी की बेटी हूं मैं

संघमित्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, मैं कुछ मांगू और पूरा न हो, ऐसे तो हालात नहीं, मैं पुकारुं और पापा न सुनें, इतने भी हम दूर नहीं। पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता है। मैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मुझे बेटी के रूप में मेरे पिता से मांगे हुए वचन से बंधी हुई हूं।

नई दिल्ली। बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में तमाम सम्मान और कैबिनेट मंत्री का ओहदा मिलने के बावजूद उसका साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य चले गए। सपा में जाने के बाद स्वामी प्रसाद कह रहे हैं कि बीजेपी को वो हिंद महासागर में डुबोएंगे। पार्टी को वो सांप और आरएसएस को नाग बता रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी और बीजेपी की सांसद संघमित्रा मौर्य ने अब खुलेआम एलान कर दिया है कि वो अपने पिता के कदमों का साथ नहीं देने जा रही हैं। संघमित्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उनके पिता से लिए गए वचन का हवाला दे रही हैं और कहा है कि वह उस वचन से बंधी हुई हैं क्योंकि मोदी ने उन्हें अपनी बेटी कहा था।

swami prasad sanghamitra 1

संघमित्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “मैं कुछ मांगू और पूरा न हो, ऐसे तो हालात नहीं, मैं पुकारुं और पापा न सुनें, इतने भी हम दूर नहीं। पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्ता है। मैं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मुझे बेटी के रूप में मेरे पिता से मांगे हुए वचन से बंधी हुई हूं। ऐसा भी नहीं है फैसला नहीं ले सकती ,लेकिन तभी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा पिताजी से बोले गए शब्द कि मौर्य जी “ये बेटी अब हमारी बेटी है ये बेटी हमने ले ली” गूंज जाते हैं।”

pm modi

संघमित्रा ने आगे लिखा है कि सांसद बनने से पहले मैं सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहती थी सांसद बनने के बाद अपनी जिम्मेदारियों का संसद में निर्वहन कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी। आपके हक के लिए लड़ने में कही पीछे नही रहूंगी। उन्होंने साथ ही ये भी लिखा है कि मेरे पिता मेरे अभिमान हैं, मेरे हीरो हैं, लेकिन साथ ही संघमित्रा ने बीजेपी छोड़कर भाग रहे विधायकों और मंत्रियों पर तंज भी कसा है। उन्होंने लिखा है, “आज उत्तर प्रदेश में जो स्थिति है। वो बड़बोलापन ही है, जहां एक तरफ आदरणीय मोदी जी भाजपा का बड़ा परिवार करने की बात और काम करते हैं। वहीं निचले स्तर के लोग छोटी सोच का परिचय दे कर किसी को हजम नहीं करना चाहते। जय भाजपा तय भाजपा।”