newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस के इस फैसले से सिद्धू को लगा तगड़ा झटका, अमरिंदर की हुई बल्ले-बल्ले

Punjab: सिद्धू को लेकर तो नहीं, बल्कि उनकी पत्नी नवजोत कौर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, खबर है कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को जाट महासभा महिला विंग के प्रमुख पद से उन्हें अपदस्थ कर दिया गया है।  उनकी जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पुत्री जैंदर कौर को उक्त पर नियुक्त किया गया है।

नई दिल्ली। यूं तो नवजोत सिंह सिद्धू किसी ना किसी मसले को लेकर सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोरने में मशगूल ही रहते हैं। कभी अपने बेबाक बोल के लिए तो कभी विवादित बोल के लिए तो कभी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति अपने तथाकथित स्नेह के लिए। पंजाब चुनाव से पहले तो सिद्धू ने धमाल ही मचा कर रख दिया था। उनके नखड़े पार्टी आलाकमान के लिए उठाना मुश्किल हो रहे थे। बीते दिनों जिस तरह मुख्यमंत्री बनने की उनकी चाहत पर कुठाराघात लगा, उससे तो आप सभी वाकिफ ही होंगे। हालांकि, सियासी सूरमाओं को उस वक्त लगा कि मुख्यमंत्री बनने की चाहत पर लगी उनकी कुठाराघात के बाद अब वे शायद पार्टी आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे, लेकिन नहीं ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने किसी चतुर सियासी सूरमा की भांति यह कहकर सभी को खामोश कर दिया कि आलाकमान द्वारा लिया गया हर फैसला उन्हें सहर्ष स्वीकार्य है।

sidhu

अब इसी बीच सिद्धू को लेकर तो नहीं, बल्कि उनकी पत्नी नवजोत कौर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, खबर है कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को जाट महासभा महिला विंग के प्रमुख पद से उन्हें अपदस्थ कर दिया गया है।  उनकी जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पुत्री जैंदर कौर को उक्त पद पर नियुक्त किया गया है। हालांकि,  नवजोत कौर को अपदस्थ करने की वजह क्या है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।  वहीं, नवजोत फैमली की  तरफ से अभी तक उक्त फैसले के संदर्भ में कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बता दें कि उक्त फैसला सियासी पंडितों की तरफ से सिद्धू के लिए करारा झटका बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आखिर चुनाव नतीजों के ऐलान से पहले इस तरह का फैसला लिए जाने की क्या आवश्यकता थी। बहरहाल, अब ऐसे में देखना होगा कि नवजोत फैमली की तरफ से उक्त फैसले पर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है।