newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: आज से दस्तक देने जा रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, जानिए ठंड और बारिश के बारे में मौसम विभाग का क्या है अनुमान

Weather: ठंड के मौसम में वैसे तो पश्चिमी विक्षोभ आते हैं, लेकिन इस बार कई पश्चिमी विक्षोभ अब तक आ चुके हैं। इस वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कई जगह बारिश और ओले गिरने का नजारा देखा गया। अब एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है।

नई दिल्ली। ठंड के मौसम में वैसे तो पश्चिमी विक्षोभ आते हैं, लेकिन इस बार कई पश्चिमी विक्षोभ अब तक आ चुके हैं। इस वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कई जगह बारिश और ओले गिरने का नजारा देखा गया। अब आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने जा रहा है। इससे पश्चिमी हिमालय के इलाकों यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने और इन राज्यों में निचले कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में अब तक हुई भारी बर्फबारी के कारण दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण जो स्थितियां बनेंगी, उसकी वजह से 8 मार्च तक मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होगा। यानी उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का असर बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, यूपी के पश्चिम और उत्तर के इलाकों, मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों से लेकर तमिलनाडु तक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कहीं बारिश, तो कहीं बर्फबारी होने के आसार हैं। इस वजह से तमाम जगह पारे में गिरावट हो सकती है। असम, मेघालय और नगालैंड में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और ओडिशा में तापमान लगातार बढ़ रहा है।

cold wave 1

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की है कि इस बार जबरदस्त गर्मी पड़ने वाली है। इसके अलावा बारिश भी खूब होगी। अल नीनो के असर से बारिश के सीजन में झमाझम बरसने के आसार हैं, लेकिन फिलहाल तो ठंड से ही लोग परेशान हैं। माना जा रहा है कि मार्च के दूसरे हफ्ते से ठंड का असर कम होगा और उत्तर और पश्चिम भारत में मौसम सुहाना हो जाएगा।