newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: CM गहलोत की सभा में लगे मुर्दाबाद के नारे, ‘झूठे वायदे’ से बिफरे लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Rajasthan: बीते दिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोटा के दौरे पर रहे। जहां सीएम ने प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत इटावा के जोरावरपुरा गांव में भी शिरकत की। प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का भी सीएम ने जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित भी किया, लेकिन इस सभा में पहुंचे लोगों ने अचानक वहां हंगामा खड़ा कर दिया।

नई दिल्ली। बीते दिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोटा के दौरे पर रहे। जहां सीएम ने प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत इटावा के जोरावरपुरा गांव में भी शिरकत की। प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का भी सीएम ने जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित भी किया, लेकिन इस सभा में पहुंचे लोगों ने अचानक वहां हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में पहुंचे सैकड़ों लोगों को सीएम से मिलने से रोका गया। इन लोगों को इस सभा में यह कह कर बुलाया गया था कि मुख्यमंत्री से उन्हें मिलवाया जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री का भाषण खत्म होने के बाद जैसे ही लोग उनसे मिलने के लिए मंच की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और मंच की तरफ नहीं जाने दिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें सीएम की जनसुनवाई की बात कहकर बुलाया गया था।

ashok

लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जन सुनवाई का कहकर कार्यक्रम में बुलाया गया, लेकिन किसी भी तरह की जनसुनवाई नहीं हुई। लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन, प्रार्थना पत्र, शिकायती पत्र भी देने थे, लेकिन उन्हे आगे बढ़ने नहीं दिया।

रीट में पद की मांग को लेकर हंगामा

शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के पदों की बढ़ोतरी की मांग को लेकर भी गहलोत की जोरावरपुरा में हुई सभा में कोटा से वर्षा शर्मा पहुंचीं। पुलिसकर्मियों ने उसे मंच की तरफ तो नहीं जाने दिया, लेकिन घेर कर खड़ी रही। वर्षा ने कहा कि हजारों बेरोजगारों का सवाल है, लेकिन काफी गिड़गिड़ाने के बावजूद भी उसे नहीं जाने दिया गया. इस पर एसडीएम संतोष कुमार मीणा का कहना है कि उन्होंने सभा स्थल के बाहर हेल्पडेस्क बनाई हुई थी. जहां पर लोगों की समस्याओं को सुना गया। उनके दिए ज्ञापनों को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

Ashok Gehlot

सीएम गहलोत ने चलाई गरीब महिला की ट्राई साइकिल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूरे प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान एक गरीब महिला को विकलांग होने पर ट्राई साइकिल दी गई थी। साइकिल पर बैठी गरीब महिला को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ सेकेंड तक आगे चलाते हुए हालचाल जाने।