newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddaramaiah on Ayodhya Ram Mandir: ‘राम मंदिर दर्शन करने जाऊंगा, फोटो भी डालूंगा’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले कर्नाटक CM सिद्दारमैया का बयान

Karnataka CM Siddaramaiah on Ayodhya Ram Mandir: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर सिद्धारमैया ने कहा, “हम भगवान राम के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी भगवान राम का अनुसरण करते हैं और हम अपने गांवों में राम मंदिरों के दर्शन करते हैं। उन्होंने राम मंदिर बनाया है और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वे इस पर राजनीति कर रहे हैं और हम राजनीति का विरोध कर रहे हैं।”

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री  सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। सिद्धारमैया ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद कांग्रेस के अंदर घमासान और तेज हो सकता है। दरअसल कर्नाटक सीएम ने कहा कि मैं राम मंदिर दर्शन करने के लिए जरूरी जाऊंगा और दर्शन करने के बाद अपनी फोटो भी शेयर कर करूंगा। हालांकि सिद्धारमैया ने कहा कि वो 22 जनवरी के बाद  अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का न्योता नहीं मिला है।  बता दें कि इससे पहले कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकराने पर पार्टी के कई बड़े नेता नाराजगी जता चुके हैं।

जिनमें कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया, आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत कई नेताओं का नाम शुमार है। मोढवाडिया ने कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहने की नसीहत दी थी। वहीं प्रियंका गांधी के करीबी प्रमोद कृष्णम ने प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।

हम भगवान राम के खिलाफ नहीं हैं-सिद्धारमैया

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर सिद्धारमैया ने कहा, “हम भगवान राम के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी भगवान राम का अनुसरण करते हैं और हम अपने गांवों में राम मंदिरों के दर्शन करते हैं। उन्होंने राम मंदिर बनाया है और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वे इस पर राजनीति कर रहे हैं और हम राजनीति का विरोध कर रहे हैं।”

बता दें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भव्य राम मंंदिर का उद्घाटन होने जा रहे है। रामनगरी पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आने के साथ देश में सियासी घमासान भी तेज हो गया है।

ज्ञात हो कि कांग्रेस ने इस भव्य समारोह को भाजपा और आरएसएस का इवेंट बताते हुए कार्यक्रम से किनारा कर लिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी रामनगरी अयोध्या जाने से इंकार दिया। कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता अस्वीकार करने के बाद पार्टी के अंदर ही घमासान मचा हुआ है।