newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sulli Deals पर मुस्लिम महिलाओं की ‘नीलामी’ से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर ऐसे हुआ बवाल

Sulli Deals App: इस App में ट्विटर से महिलाओं की फोटो उनकी बिना परमिशन के चुराकर Sulli Deals App पर अपलोड की जाती थी। फिर उन्हें नीलाम की जाती थी।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मुस्लिम महिलाओं की निजी जानकारियों को लीक करने को लेकर सुल्ली डील(Sulli Deals App) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बता दें कि इस App के ज़रिए मुसलमान महिला पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कलाकारों और शोधर्थियों को निशाना बनाया गया। इसमें उनकी तस्वीरें खुलेआम नीलाम की जाती थी। जब इस मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई तो दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी साइबर सेल ने इस मामले में शिकायत दर्ज की। मालूम हो कि ऐप को होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब पर बनाया गया। जिसमें ओपन सोर्स कोड का भंडार है। इस App में 80 से ज़्यादा महिलाओं की तस्वीरें, उनके नाम और ट्विटर हैंडल शेयर किए गए थे। अब इस ऐप को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि लोगों का कहना है कि, इस तरह से महिलाओं की निजी जानकारियों को इस तरह से शेयर किया जाना ठीक नहीं है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Social Media Burka Burqa

गौरतलब है कि सुल्ली डील्स को लेकर एक महिला ट्विटर यूजर्स का कहना है कि, “ये “सुल्लि डील” की कोई ऐप है जिसके ज़रिये मुस्लिम लड़कियों के फोटो और डाटा चुराकर उनका मिसयूज़ किया जा रहा था। कौन सा गिरोह है इस वाहियात काम पीछे ,सवाल करिए आवाज़ बुलंद कीजिए इसके खिलाफ़।बहुत गंदा खेल चल रहा है देश में क़ौम की बेटियो के खिलाफ़, हमें सतर्क रहना है।”

Sulli Deals

सुल्ली डील्स को लेकर देखिए लोगों ने क्या कहा…

Sulli App

इस App में ट्विटर से महिलाओं की फोटो उनकी बिना परमिशन के चुराकर Sulli Deals App पर अपलोड की जाती थी। फिर उन्हें नीलाम की जाती थी। इस विवादित App को लेकर DCP अनियेश राय ने कहा कि इस मामले में साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद IPC की धारा 354 A (महिलाओं का यौन उत्पीड़न करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले में इस शिकायत के अलावा GitHub को लीगल नोटिस भेजा गया है और जवाब मांगा गया है।