
नई दिल्ली। यूं तो कांग्रेस पार्टी पहले से ही मुश्किलों में घिरी हुई है। एक तरफ जहां कांग्रेस की लगातार गिरती जा रही है छवी और राज्यों में सिमट रही सरकार से पहले से ही पार्टी आलाकमान की परेशानी बढ़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के लोग ऐसे-ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे ये परेशानी कम तो नहीं हो रही लेकिन बढ़ती और जा रही है। इसी क्रम अब कांग्रेस के एक नेता ने ऐसा बयान दे दिया है जिससे पार्टी के सामने एक ओर कुंआ और एक तरफ खाई वाली स्थिती बन गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी पूछताछ कर रही है। इसी को लेकर बीते शुक्रवार को भी पार्टी (कांग्रेस) ने संसद भवन परिसर में विरोध किया था। इसी दौरान एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया।
एबीपी न्यूज की खबर का व्यापक असर, @ABPNews न्यूज पर राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी बोल कर फंसे अधीर, अधीर रंजन चौधरी ने मानी गलती,संसद से सड़क तक शुरू हुआ संग्राम @awasthis @ReporterAnkitG pic.twitter.com/d5FdEQlFex
— dharmendra Singh (@dharmendra135) July 28, 2022
बयान पर बवाल के बाद क्या बोले अधीर रंजन
राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की इसपर सफाई भी आ चुकी है। अपने बयान पर मचे बवाल के बीच उन्होंने कहा है कि “इस पर माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। मेरे मुंह से राष्ट्रपति के लिए गलत शब्द निकला, अब अगर आप मुझे इसके लिए फांसी देना चाहते हैं, तो आप दे सकते हैं।” भाजपा पर मामले को तूल देने का आरोप लगाते हुए अधीर रंजन ने कहा कि सत्ताधारी दल मेरे बयान को लेकर जानबूझकर इसे तिल से पहाड़ बनाने में लगी हुई है। जबकि मैं राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करता हूं।”
अधीर रंजन चौधरी ने यह बयान उस वक़्त दिया जब कांग्रेस के तमाम सांसद धरना प्रदर्शन करने के लिए विजय चौक पर मौजूद थे। अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया तो मैंने उनको ठीक करने की कोशिश भी की यह बताते हुए कि राष्ट्रपति सर्वोच्च पद है और उसके लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए https://t.co/t62LVY1OGs
— Ankit Gupta ( ABP News) ?? (@ReporterAnkitG) July 27, 2022
अधीर रंजन पर सवाल सुन भड़की सोनिया गांधी
वहीं, जब कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से अधीर रंजन को लेकर सवाल किया गया तो वो भड़की हुई नजर आई। सोनिया गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे ये सवाल किया जाता है कि क्या आप अधीर रंजन से राष्ट्रपति को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने के लिए कहेंगी तो सोनिया गांधी इसपर गुस्से में जवाब देते हुए कहती हैं, “अधीर रंजन चौधरी पहले ही माफी मांग चुके हैं।” बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिस तरह से सोनिया गांधी ने सवाल पर प्रतिक्रिया दी उसपर अब लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
इधर…अकड़ के बोलीं ‘उसने माफी मांग ली है’… https://t.co/nQr9mqvQzA pic.twitter.com/ikhGAl5eER
— Abhishek Dwivedi / अभिषेक द्विवेदी ?? (@Dubeyjilive) July 28, 2022